दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DU: SOL के छात्रों को शिक्षकों का समर्थन, CBCS वापस लेने की मांग - एनुअल मोड से परीक्षाएं

छात्रों ने स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में दोबारा एनुअल मोड से परीक्षाएं करवाने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिख सीबीसीएस सिस्टम हटाने की मांग की है. इसमें छात्रों को शिक्षकों का भी समर्थन मिला है.

SOL से CBCS सिस्टम हटाने की मांग

By

Published : Nov 18, 2019, 12:45 PM IST

नई दिल्ली: स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) में लागू सीबीसीएस सिस्टम के खिलाफ छात्रों को अब विश्वविद्यालय के तमाम कॉलेजों के शिक्षकों का भी समर्थन मिल रहा है. शिक्षकों ने अपना समर्थन देते हुए कहा है कि एस.ओ.एल (SOL) में चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम को वापस लिया जाना चाहिए. शिक्षकों ने अपना समर्थन देते हुए कहा है कि रेगुलर कॉलेजों में लागू सीबीसीएस सिस्टम ओपन लर्निंग में नहीं चलाया जा सकता. क्योंकि रेगुलर कॉलेजों में छात्रों को पर्याप्त कक्षाएं दी जाती हैं.

SOL से CBCS सिस्टम हटाने की मांग

अभी तक नहीं मिला स्टडी मटेरियल
स्टडी मटेरियल दिया जाता है लेकिन एस.ओ.एल में छात्रों को रेगुलर कॉलेज के मुकाबले आधी क्लासेस भी नहीं दी जाती और ना ही छात्रों को अभी तक स्टडी मटेरियल मिला है. ऐसे में छात्र सीबीसीएस सिस्टम के अंतर्गत परीक्षाएं देने के लिए तैयार नहीं है. सैकड़ों के करीब शिक्षकों ने अपना समर्थन देते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर सीबीसीएस सिस्टम एस.ओ.एल से वापस लेने की मांग की है और दोबारा से SOL में एनुअल मोड पर परीक्षाएं करवाने की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details