नई दिल्ली:राजधानी के जहांगीरपुरी इलाके में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल जहांगीरपुरी इलाके के सी ब्लॉक में, कुछ लड़कों ने 16 साल के लड़के को अगवा कर उसके साथ कुकर्म किया है. इतना ही नहीं आरोपियों ने उसके साथ बुरी तरीके से मारपीट भी की. पीड़ित के मुताबिक कुछ दिन पहले कुछ लड़कों के साथ उसका झगड़ा हुआ था. उसने बताया कि अगवा करने वाले लड़के दूसरे समुदाय के थे.
घटना में इलाके के कुछ लड़के पीड़ित से जबरन पैसे छीन रहे थे, जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. इसके दो दिन बाद करीब 8 से 10 लड़कों ने पीड़ित को अगवा किया और उसे जबरन डी ब्लॉक स्थित एक घर में ले गए, जहां उन्होंने पीड़ित से मारपीट की. साथ ही पीड़ित के साथ अश्लीलता की सारी हदों को पार कर उसका वीडियो भी बनाया. इस दौरान पीड़ित लड़का हाथ जोड़कर गुहार लगाता रहा, लेकिन वहां मौजूद लड़कों ने उसकी एक न सुनी.