दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नॉर्थ एमसीडीः सदन में जमकर हुआ हंगामा, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

नॉर्थ एमसीडी का सदन एक बार फिर बेहद हंगामेदार रहा. 'आप' के सभी पार्षदों ने एमएचओ अशोक रावत के सस्पेंशन को लेकर जबरदस्त हंगामा किया. जिसके चलते आज पूरा सदन हंगामे के बीच चला.

uproar in north mcd house violation of social distance
नॉर्थ एमसीडी सदन

By

Published : Aug 27, 2020, 9:32 PM IST

नई दिल्लीः नॉर्थ एमसीडी का आज बेहद महत्वपूर्ण सदन था. जिसमें निगम की आर्थिक स्थिति को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा होनी थी. लेकिन सदन के शुरू होते ही 'आप' के सभी पार्षदों ने अशोक रावत के सस्पेंशन को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया, जो सदन के अंत तक चला.

हंगामे के बीच चला नॉर्थ एमसीडी का सदन

पिछले 2 महीने से 'आप' के सभी पार्षद मेडिकल हेल्थ अफसर अशोक रावत को सस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं. बहरहाल नॉर्थ एमसीडी का पूरा सदन हंगामे के बीच चला और इसी हंगामे के बीच आज सदन में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव बिना चर्चा के पास कर दिए गए. वहीं 'आप' के विधायक ऋतुराज झा ने भाजपा पार्षदों के लिए अपशब्दों का प्रयोग भी किया.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

'आप' के पार्षदों द्वारा आज नॉर्थ एमसीडी के सदन में बड़े स्तर पर अनुशासनहीनता देखने को मिली. इस दौरान जहां 'आप' के सभी पार्षदों ने ना सिर्फ हंगामा किया बल्कि सदन की कार्यवाही में भी रुकावट पैदा की. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग धज्जियां भी उड़ाई गई. हंगामे के चलते मेयर जयप्रकाश ने सदन को कुछ देर के लिए रद्द भी किया.

मेयर जयप्रका ने दी चेतावनी

सदन दोबारा शुरू होते ही 'आप' के पार्षदों का हंगामा फिर शुरू हो गया. इसी बीच मेयर जयप्रकाश ने आप के सभी पार्षदों को यह चेतावनी भी दी कि यदि पार्षदों ने सदन की गरिमा के तहत नियमों का पालन नहीं किया, तो अगले 2 सदन के लिए 'आप' के सभी पार्षदों को निष्कासित कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details