दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्वरूप नगरः डॉक्टर के साथ लूटपाट मामले में अब तक आरोपी फरार - स्वरूप नगर थाना पुलिस

स्वरूप नगर थाना इलाके के नत्थूपुरा और डीसीएम कॉलोनी में लगातार आपराधिक गतिविधियों में बढ़ोतरी हो रही है, जिसके चलते स्थानीय लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. वहीं वारदात होने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली रह जाते हैं.

snatching with doctor in swaroop nagar nathupura
नत्थूपुरा लूटपाट

By

Published : Oct 17, 2020, 9:37 PM IST

नई दिल्लीः बाहरी उत्तरी दिल्ली के स्वरूप नगर थाना एरिया के अंतर्गत नत्थूपुरा में एक डॉक्टर से लूट की वारदात हुई है. बाइक सवार दो लड़कों ने इस लूट की वारदात को अंजाम दिया है, वहीं पुलिस लुटेरों का सुराग नहीं लगा पाई है. मरीज को देखने जा रहे डॉ. सतेंदर को एक लड़के ने बताया कि उसके बेटे के साथ बाहर बस स्टैंड पर मारपीट हो रही है और उसका लड़का अकेला है.

नत्थूपुरा में डॉक्टर के साथ लूटपाट

लड़के की बात सुनकर डॉ. सतेंदर बस स्टैंड की तरफ जाने लगे. लड़के ने ये बताया कि कुछ और दूरी पर मारपीट हो रही है. मोटरसाइकिल पर बैठाकर तुरंत उस जगह पर ले जाने की बात कहने लगे. थोड़ी दूरी पर नाले किनारे मोटरसाइकिल को मोड़ कर एक लड़के ने उनके मुंह पर रुमाल लगाया और दोनों हाथ पकड़ लिए. इस दौरान वे गले की चेन, अंगूठी और पर्स छीन कर फरार हो गए.

स्वरूप नगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. इस तरह के मामलों में पुलिस अक्सर स्नैचिंग का मामला दर्ज कर लेती है, जिससे आरोपी भी आसानी से छूट जाते हैं, जबकि मामला लूट का होता है. फिलहाल डॉ. सतेंदर की शिकायत ले ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details