नई दिल्ली:सिंघु बॉर्डर पर मंगलवार को भी वाहनों की आवाजाही शुरू नहीं हो पाई है. यहां पुलिस अभी बैरिकेडिंग हटाने और किसानों को रोकने के लिए पक्के सीमेंट और सरिया की बैरिकेडिंग हटा रही है. उसके बादय यहां सड़क की मरम्मत और सफाई भी की जाएगी.
सिंघु बॉर्डर से किसानों की वापसी का आज चौथा दिन है. किसानों ने यहां से जाने का एलान किया तो यहां के लोगों ने राहत की सांस ली. लोगों को उम्मीद थी किसानों के जाने के बाद उन्हें एक साल हो रही दिक्कतों से छुटकारा मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. किसानों की वापसी के चौथे दिन भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
वाहन अभी भी सिंघु बॉर्डर की सड़कों पर दौड़ते हुए नहीं दिखाई दे रहे हैं. पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों को नरेला की तरफ डायवर्ट किया जा रहा है. दरअसल किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने इस तरीके के पक्के बैरिकेड बनाए थे, जिनको उखाड़ा गया तो हाईवे की सड़कें टूट गई और अब उन सड़कों की मरम्मत की जाएगी.