नई दिल्ली:दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसान अब टेक्नोलॉजी का भी प्रयोग करने लगे हैं. आंदोलन को टेक्नोलॉजी से जोड़ दिया गया है. फुट मसाजर, रोटी बनाने की मशीने व वॉशिंग मशीने भी यहां पर लगाई गई हैं. किसानों के कपड़े धोने के लिए यहां पर वॉशिंग मशीन लगाई गई है. यहां पर लोगों के फ्री में कपड़े धोने और सुखाने का इंतजाम किया गया है.
ये भी पढ़िएः-'हरियाणा की लापरवाही से घट रहा यमुना का जलस्तर, दिल्ली जल बोर्ड चिंतित'
यहां कपड़े धोने वालों ने कहा कि वे किसान हैं, वे शुरू से ही आंदोलन में आए थे, उन्हें अपने कपड़े धोने के लिए पंजाब जाना पड़ा. तब उनको पता चल समझ आया कि और किसानों को भी इसको लेकर बड़ी समस्या हो गई. इसलिए वह साथ में वॉशिंग मशीन लेकर आए हैं. सड़क पानी बिजली सब खर्च ये खुद उठा रहे हैं. उनका कहना है कि आसपास के लोगों का भी काफी सहयोग मिल रहा है. कपड़े धुलाने वाले लोग भी यहां इनका शुक्रिया कर रहे हैं.