नई दिल्ली: राजधानी में पिछले कई सालों से अपनी दहशत से लोगों में खौफ फैलाने वाला कुख्यात गैंगस्टर सुनील मान ऊर्फ टिल्लू ताजपुरिया का खेल मंगलवार को खत्म हो गया. सुनील मान उर्फ टिल्लू की तिहाड़ जेल में हत्या कर दी गई. इस खबर से उसके गांव में सन्नाटा पसर गया है. घटना सुबह करीब 6:30 बजे की बताई जा रही है जब उसपर लोहे की ग्रिल से हमला किया गया था. इस दौरान उसके शरीर पर करीब 20 से 25 बार ग्रिल से हमला किया गया, जिससे वह लहूलुहान हो गया. जेल में प्राथमिक उपचार दिए जाने के बाद टिल्लू को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बताया जाता है कि टिल्लू ने अपने गांव के लोगों को कभी परेशान नहीं किया. इसी कारण उसका अपने गांव में काफी दबदबा था. शुरुआत में तो किसी को विश्वास ही नहीं हुआ कि गैंगस्टर टिल्लू की हत्या कर दी गई है. उधर जिस श्मशान घाट पर उसका अंतिम संस्कार होना है, वहां फिलहाल सन्नाटा पसरा हुआ है, लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीतेगा, यहां भारी पुलिस बल तैनात किया जाएगा, ताकि कोई अप्रिय घटना न होने पाए.