नई दिल्लीःक्या आपको नोएडा का वह ट्विन टावर याद है, जिसे पिछले साल ध्वस्त कर दिया गया था. ठीक इसी तर्ज पर दिल्ली की एक इमारत जमींदोज होनेवाली है. जी हां, दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में निर्मित सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट की इमारत गिराई जाएगी. दरअसल, साल 2008 से 2010 के बीच डीडीए द्वारा सिगनेचर व्यू अपार्टमेंट के नाम से एक सोसाइटी तैयार की गई. यह सोसाइटी 2.83 हेक्टेयर भूमि पर बनाई गई, जिसमें फिलहाल 336 परिवार रहते हैं. सोसाइटी में डीडीए द्वारा 224 एचआईवी फ्लैट और 112 एमआईजी फ्लैट बनाए गए हैं. सभी 336 फ्लैट 12 टावर में बने हुए हैं, जिसमें 10 मंजिला इमारत के 10 टावर हैं जबकि दो टावर 6 मंजिला है.
अब यह पूरी सोसाइटी जर्जर हो चुकी है. हर जगह दीवारों में दरार आ रही है. इसके निर्माण में घटिया क्वालिटी की सामग्री का इस्तेमाल किये जाने का आरोप है. साल 2012 में इस सोसाइटी में बिल्डर द्वारा खरीददारों को फ्लैट की अलॉटमेंट की गई थी. साल 2013 में सोसाइटी के ए ब्लॉक में एक मकान की छत गिर गई. उसके बाद से लगातार हादसे हो रहे हैं. लोग परेशान हैं कि जिन्होंने यहां पर करोड़ों रुपए के अपने आशियाने खरीदे हैं. अब करें तो क्या करें? इस इमारत को डीडीए ने गिराने की तैयारी शुरू कर दी हैं, क्योंकि 3 साल के अंदर लोगों को यहां पर दोबारा से मकान बना कर देने हैं. इस सोसाइटी को नोएडा के ट्विन टावर की तरह ही गिराया जाएगा.
सिगनेचर व्यू अपार्टमेंट सोसाइटी के प्रेसिडेंट अमरेंद्र कुमार ने बताया कि यह सोसाइटी साल 2010 में डीडीए विभाग द्वारा बसाई गई थी. इसमें कुल 12 टावर हैं, जिनमें 336 फ्लैट बने हुए हैं. सोसाइटी में एमआईजी और एचआईवी दो तरह के फ्लैट बने हुए हैं, जिनकी कीमत मौजूदा समय में दो से तीन करोड़ रुपए से भी ज्यादा है. सोसाइटी में बिल्डरों द्वारा साल 2012 में फ्लैट की अलॉटमेंट की गई थी और अगले ही साल 2013 में एक फ्लैट की छत भरभरा कर गिर गई. गनीमत रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा.
लोगों को रहने के लिए किराया देगा डीडीएः अब सोसाइटी की पूरी बिल्डिंग अंदर ओर बाहर से जर्जर हालत में है. हर समय हादसा होने का डर बना रहता है. लोगों ने डीडीए विभाग के साथ भी कई बार पत्राचार किया, लेकिन विभाग ने इसमें कोई खास रूचि नहीं दिखाई. फिर लोगों ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मीटिंग की. ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली के उपराज्यपाल डीडीए के चैयरमेन होते हैं, जिन्होंने मामले पर संज्ञान लिया और लोगों को आश्वासन दिया. अब डीडीए विभाग द्वारा सभी परिवारों के लिए नए फ्लैट दोबारा से बनवाए जाएंगे. डीडीए इन लोगों को प्रति फ्लैट के हिसाब से किराया देगा, जिसमें एमआईजी फ्लैट के लिए 35,000 और एचआईवी फ्लैट के लिए 50,000 रुपये प्रति माह किराया दिया जाएगा. यह किराया 3 साल तक परिवारों को मिलेगा और पूरी तरह से फ्लैट बनने के बाद लोग दोबारा इसमें आकर रह सकेंगे.
लोग बालकनी में आना छोड़ चुके हैंःवहीं सोसाइटी में रहने वाले परिवार की महिलाओं ने बताया कि महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों का अधिकतर समय घरों में बीतता है. जिस तरह से बिल्डिंग के हालात हैं, कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. लोगों के घरों के बालकनी भी जर्जर हालत में हैं. लगातार घरों की छतें गिर रही है. डर के कारण लोगों ने बालकनी में आना छोड़ दिया है. वहीं कई परिवारों में दिव्यांग बुजुर्ग भी रहते हैं, जिनके लिए हमेशा उनके परिजनों के मन में डर बना रहता है. सोसाइटी में रहने वाली महिला साधना प्रकाश ने बताया कि वह पहले इंदिरा विकास कॉलोनी में रहती थी. उन्होंने सिगनेचर व्यू अपार्टमेंट सोसाइटी में फ्लैट लेने के लिए दिल्ली और नोएडा की दोनों प्रॉपर्टी को बेच दिया. साथ ही बैंक से लोन भी लिया, तब जाकर उन्होंने करीब तीन करोड़ रुपए में यहां पर एचआईवी फ्लैट खरीदा. उसमें करीब 50 लाख रुपए रिनोवेशन पर भी खर्च किए.