दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नरेला: जूता-चप्पल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, पूरे इलाके में मची अफरा-तफरी - Delhi Fire

नरेला में चल रही जूता चप्पल फैक्ट्री में भीषण आग लगने के कारण पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. फैक्ट्री के अंदर प्लास्टिक और रबड़ का सामान होने की वजह से आग कुछ ही मिनटों में विकराल रूप लेकर पूरी बिल्डिंग में फैल गई. देखते ही देखते दो मंजिला फैक्ट्री को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. आग को बुझाने का काम जारी है.

Shoe factory caught fire
जूता-चप्पल फैक्ट्री में आग

By

Published : Oct 8, 2020, 12:42 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में नरेला एरिया के अंतर्गत भोरगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री में आग लगी हुई है. आग काफी भयंकर है जिसने फैक्ट्री की 2 मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया है. फैक्ट्री मालिक और स्थानीय लोगों का आरोप है कि दमकल की गाड़ियां मौके पर समय पर नहीं पहुंची. जिसके चलते आज इतनी ज्यादा बढ़ गई.

फैक्ट्री की 2 मंजिलों में आग

फैक्ट्री के अंदर प्लास्टिक और रबड़ का सामान होने की वजह से आग कुछ ही मिनटों में विकराल रूप लेकर पूरी बिल्डिंग में फैल गई. देखते ही देखते दो मंजिला फैक्ट्री को आग ने अपनी चपेट में ले लिया.

फैक्ट्री दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे

नरेला में चल रही जूता चप्पल फैक्ट्री में भीषण आग लगने के कारण पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इस फैक्ट्री में प्लास्टिक के जूते और चप्पल बनाने का काम होता है. प्लास्टिक का सामान होने की वजह से आग काफी जल्दी फैल गई है और काबू करने में दिक्कत आ रही है. आग की लपटें काफी दूर से देखी जा सकती है. पूरे इंडस्ट्रियल एरिया पर धुआं छा गया है.

आसपास की फैक्ट्रियां खाली करवाने का काम जारी

आसपास की फैक्ट्रियों में भी आग लगने की संभावना बन गई है. इलाके के डी ब्लॉक की जिस फैक्ट्री में आग लगी है. उसके पास की फैक्ट्रियों को खाली करवाने का काम जारी है, ताकि आग आसपास की फैक्ट्रियों में ना पहुंच जाए. दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं. अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है.

शुरुआत में आग लगी तो फैक्ट्री कर्मचारी बाहर आ गए. अभी तक आशंका है कि कोई भी इंसान इस फैक्टरी के अंदर नहीं फंसा हुआ है. आग की वजह से पूरी फैक्ट्री भी जर्जर हो चुकी है किसी भी वक्त फैक्ट्री गिर सकती है.


'दमकल की गाड़ियां ना पहुंचने की वजह से फैली आग'

आग सुबह करीब आठ बजे लगी थी और दोपहर के बारह बजे तक भी आग पर काबू नहीं पाया गया है. अभी भी आग की लपटें उठ रही है और काफी बड़ी आग लगी हुई है. यहां के कारोबारियों का आरोप है कि आठ बजे आग लगने के बावजूद भी ग्यारह बजे तक भी दमकल की एक ही गाड़ी पानी लेकर चक्कर लगा रही थी. कई गाड़ियां लगाई जाती, तो आज पर वक्त रहते काबू पाया जा सकता था.

फिलहाल दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी है और आग बुझाने के बाद ही आग के कारणों का पता लगाया जाएगा. आग में काफी माल का नुकसान हुआ है, लेकिन जान के नुकसान की अभी तक कोई संभावना नहीं है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details