नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा के बाद से ही सभी की निगाहें ईद टिकी हुई हैं हर किसी का यही कहना है कि ईद का त्योहार सभी धर्म के लोग मिलजुल कर मनाएंगे और हिंदू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल रखेंगे. लेकिन इसके बाद भी पुलिस अपनी तैयारियां पूरी कर चुकी है. पुलिस ने जहांगीरपुरी सहित कई जगहों पर सुरक्षा-व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है.
सुल्तानपुरी, मंगोलपुरी, जहांगीरपुरी, हैदहरपुर सहित कई ऐसे इलाके हैं, जहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. खासतौर पर मस्जिद के आसपास के इलाके के पास भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है, जिससे विवाद की स्थिति पैदा होने से पहले उसपर अंकुश लगाया जा सके.