दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जहांगीरपुरीः बाइक और स्कूटी में आग लगाने का CCTV फुटेज आया सामने

जहांगीरपुरी बी ब्लॉक में बुलेट और स्कूटी जलाने का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि कुछ लड़कों ने उसकी बाइक और स्कूटी में आग लगा दी है.

scooty and bike set on fire by anti social elements in jahangirpuri
आग सीसीटीवी फुटेज

By

Published : Aug 26, 2020, 7:20 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में घर के बाहर ही खड़ी स्कूटी और बाइक में आग लगाने का मामला सामने आया है. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी है. जिसमें 3 लड़के बाइक पर पेट्रोल डालकर आग लगाते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं.

असामाजिक तत्वों ने स्कूटी और बाइक में लगाई आग

घटना जहांगीरपुरी इलाके के बी ब्लॉक की है. सीसीटीवी फुटेज में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरीके से तीन लड़के मुंह पर मास्क लगाकर घूम रहे हैं. यह लड़के बाइक और स्कूटी पर आग लगाने के लिए बकायदा एक बोतल में पेट्रोल तक ले कर के आए हैं और बाइक पर पहले पेट्रोल डाला. उसके बाद दूसरे लड़के ने माचिस जलाकर आग लगा दी और फरार हो गए.

पहले भी दे चुके हैं वारदातों को अंजाम

पीड़ित युवक ने बताया कि पास ही में रहने वाले छह से सात लड़के गैंग बनाकर चलते हैं और इसी तरीके की घटनाओं को पहले भी अंजाम दे चुके हैं. गाड़ियों में तोड़फोड़ और खड़ी हुई बाइक पर आग लगाने की घटना इलाके में पहले भी हो चुकी है और अगर कोई विरोध करता है तो उसके साथ मारपीट भी की जाती है.

इससे पहले भी इसी परिवार की एक गाड़ी में तोड़फोड़ की गई थी. अब कुछ ही दिन पहले खरीदी हुई एक बाइक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई. फिलहाल पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है, लेकिन अभी तक इन लड़कों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details