नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी मुखर हो गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शाहबाद डेयरी हत्याकांड के बाद कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए उपराज्यपाल वीके सक्सेना को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा है कि दिल्ली में कानून व्यवस्था का बहुत बुरा हाल है. शाहबाद डेयरी इलाके में नाबालिग लड़की की निर्मम हत्या के अलावा लक्ष्मी नगर इलाके में दो गुटों के बीच तलवारें, चाकू और गोली चलने के मामले कानून व्यवस्था को आईना दिखा रहे हैं.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एलजी साहब को कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है, लेकिन वे अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा पा रहे हैं. उनको बताना चाहिए कि अब तक उन्होंने कितनी जगहों का औचक निरीक्षण किया है. स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि दिल्ली के लोगों का कानून व्यवस्था से विश्वास उठ गया है. उन्होंने बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी न होने, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पुलिस द्वारा अदालत में गर्दन पकड़कर घसीटे जाने आदि पर भी निशाना साधा और कहा कि कल ये गर्दन मेरी या किसी और की भी हो सकती है.
उनके अलावा पूर्व आप विधायक सरिता सिंह ने भी उपराज्यपाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में एक नाबालिग लड़की की कई बार चाकू मारकर हत्या कर दी गई और आसपास के लोग खड़े-खड़े देखते रहे. इससे पहले कंझावला में एक लड़की को कई किलोमीटर घसीटा गया था, जिसके बाद उसकी निर्वस्त्र लाश मिली थी. इन मामलों में उपराज्यपाल की ओर से मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई और कार चलाने का दावा करने वाले आरोपी को भी जमानत मिल गई.