दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कानून व्यवस्था को लेकर सौरभ भारद्वाज ने LG सक्सेना पर उठाए सवाल, कहा- अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे - delhi latest news

दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अब कानून व्यवस्था को लेकर उपराज्यपाल पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि कानून से लोगों का भरोसा उठ गया है. उनके अतिरिक्त पूर्व विधायक सरिता सिंह ने भी विभिन्न मुद्दों पर उपराज्यापाल पर निशाना साधा.

Saurabh Bhardwaj raised questions on LG
Saurabh Bhardwaj raised questions on LG

By

Published : May 31, 2023, 10:22 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी मुखर हो गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शाहबाद डेयरी हत्याकांड के बाद कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए उपराज्यपाल वीके सक्सेना को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा है कि दिल्ली में कानून व्यवस्था का बहुत बुरा हाल है. शाहबाद डेयरी इलाके में नाबालिग लड़की की निर्मम हत्या के अलावा लक्ष्मी नगर इलाके में दो गुटों के बीच तलवारें, चाकू और गोली चलने के मामले कानून व्यवस्था को आईना दिखा रहे हैं.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एलजी साहब को कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है, लेकिन वे अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा पा रहे हैं. उनको बताना चाहिए कि अब तक उन्होंने कितनी जगहों का औचक निरीक्षण किया है. स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि दिल्ली के लोगों का कानून व्यवस्था से विश्वास उठ गया है. उन्होंने बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी न होने, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पुलिस द्वारा अदालत में गर्दन पकड़कर घसीटे जाने आदि पर भी निशाना साधा और कहा कि कल ये गर्दन मेरी या किसी और की भी हो सकती है.

उनके अलावा पूर्व आप विधायक सरिता सिंह ने भी उपराज्यपाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में एक नाबालिग लड़की की कई बार चाकू मारकर हत्या कर दी गई और आसपास के लोग खड़े-खड़े देखते रहे. इससे पहले कंझावला में एक लड़की को कई किलोमीटर घसीटा गया था, जिसके बाद उसकी निर्वस्त्र लाश मिली थी. इन मामलों में उपराज्यपाल की ओर से मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई और कार चलाने का दावा करने वाले आरोपी को भी जमानत मिल गई.

पूर्व आप विधायक ने आगे कहा कि इस तरह की वारदात दिल्ली में बढ़ती जा रही हैं और लोगों को पुलिस पर भरोसा न होने के कारण वे इनके चक्कर में नहीं पड़ना चाहते. उन्हें लगता है कि यदि वे किसी मामले की शिकायत करेंगे तो पुलिस उन्हें किसी अन्य मामले में फंसा देगी.

यह भी पढ़ें-Delhi Shahbad Dairy Murder: शाहबाद डेयरी घटना के विरोध में ABVP छात्रों ने निकाला जस्टिस मार्च, की ये मांग

उन्होंने कहा कि जनता अपना जनप्रतिनिधि इस उम्मीद और भरोसे के साथ चुनती है कि वह उनके सुख-दुख में खड़ा होगा. मगर आज दिल्ली में विपरीत स्थिति आ गई है और जनता में डर का माहौल है. दिल्ली में भाजपा के 8 विधायक हैं, जिनमें से रोहतास नगर विधानसभा के विधायक जीतेंद्र महाजन के ऊपर ज्योति नगर थाने में रविवार को एफआईआर दर्ज हुई है. एफआईआर में क्षेत्र के व्यापारियों ने मौजूदा विधायक जीतेंद्र महाजन पर दो करोड़ रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. आरोप है कि जब व्यापारी ने रंगदारी के पैसे देने से इनकार किया तो विधायक ने उसके ऊपर गोली चलवा दी.

यह भी पढ़ें-Delhi Liquor Scam: सिसोदिया के खिलाफ ईडी की चार्जशीट पर कोर्ट ने लिया संज्ञान, एक जून को पेश होने का आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details