दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में रन फाॅर यूनिटी कार्यक्रम के साथ मनाई जाएगी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती

सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel birth anniversary) की आज 31 अक्टूबर को जयंती है. दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में रन फॉर यूनिटी (run for unity program) कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) भी अपने अंदाज में इस महान शख्सियत की जयंती मनाएगा

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 31, 2022, 8:57 AM IST

नई दिल्ली:सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel's birth anniversary) की आज 31 अक्टूबर को जयंती है. प्रदेश के सभी सरकारी प्राथमिक स्कूलों में रन फॉर यूनिटी (run for unity program) कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कड़ी में दिल्ली विश्वविद्यालय(डीयू) की ओर से भी रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें डीयू से सम्बन्धित शिक्षकों के साथ मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी शिरकत करेंगे.

इस कड़ी में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को लेकर जहां देश और राजधानी में विभिन्न जगहों पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. वहीं नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) अपने अंदाज में इस महान शख्सियत की जयंती मनाएगा. नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा(एनएसडी) के निदेशक रमेश चंद्र गौड़ ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती आज 31 अक्टूबर को है. एनएसडी की ओर से देश के विभिन्न राज्यों में नाटकों की प्रस्तुति की जाएगी. नाटकों की सीरीज 31 अक्टूबर से शुरू होकर 2 नवंबर तक चलेगा. आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर एनएसडी की ओर से थिएटर आर्टिस्ट 75 नाटकों की प्रस्तुति देंगे. जिन शहरों में नाटकों की प्रस्तुति दी जाएगी, इनमें नाम कुछ इस प्रकार है. गुजरात(केवडिया), अमृतसर, असम, चंडीगढ़, दिल्ली, फरीदाबाद, जयपुर, लखनऊ, मिर्जापुर, रांची, तेजपुर, वाराणसी और वडोदरा.

ये भी पढ़ें:दिल्ली के दलालों ने TRS विधायकों को 100 करोड़ में खरीदने की कोशिश की_ केसीआर

पूरा देश 31 अक्टूबर को लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 147वीं जयंती मना रहा है. हिन्दुस्तान को आजादी मिलने के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल की पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने में महत्वपूर्ण भूमिका थी. यही कारण है कि वल्लभभाई पटेल की जयंती को देश में राष्ट्रीय एकता दिवस ( National Unity Day ) के तौर पर मनाया जाता है. पहली बार राष्ट्रीय एकता दिवस 2014 में मनाया गया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details