नई दिल्ली:सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel's birth anniversary) की आज 31 अक्टूबर को जयंती है. प्रदेश के सभी सरकारी प्राथमिक स्कूलों में रन फॉर यूनिटी (run for unity program) कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कड़ी में दिल्ली विश्वविद्यालय(डीयू) की ओर से भी रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें डीयू से सम्बन्धित शिक्षकों के साथ मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी शिरकत करेंगे.
इस कड़ी में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को लेकर जहां देश और राजधानी में विभिन्न जगहों पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. वहीं नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) अपने अंदाज में इस महान शख्सियत की जयंती मनाएगा. नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा(एनएसडी) के निदेशक रमेश चंद्र गौड़ ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती आज 31 अक्टूबर को है. एनएसडी की ओर से देश के विभिन्न राज्यों में नाटकों की प्रस्तुति की जाएगी. नाटकों की सीरीज 31 अक्टूबर से शुरू होकर 2 नवंबर तक चलेगा. आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर एनएसडी की ओर से थिएटर आर्टिस्ट 75 नाटकों की प्रस्तुति देंगे. जिन शहरों में नाटकों की प्रस्तुति दी जाएगी, इनमें नाम कुछ इस प्रकार है. गुजरात(केवडिया), अमृतसर, असम, चंडीगढ़, दिल्ली, फरीदाबाद, जयपुर, लखनऊ, मिर्जापुर, रांची, तेजपुर, वाराणसी और वडोदरा.