नई दिल्ली: गठबंधन को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच अभी घमासान चल ही रहा है कि इसी बीच एक और विवाद ने जन्म ले लिया है. आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा के दिग्गजों पर निशाना साधा है.
दरअसल महाराष्ट्र सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री पंकजा मुंडे का एक बयान सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. एक वीडियो में वो कह रही हैं कि अगर भाजपा दोबारा सत्ता में आई तो संविधान बदल देंगे. इसी को लेकर संजय सिंह ने भाजपा पर हमला बोला है.
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, " भाजपाइयों को बाबा साहेब का संविधान हजम नहीं होता. मोदी- "ये अखिलेश माया का अंतिम चुनाव है". अमित शाह- "19 के बाद 2050 तक चुनाव नही होगा". साक्षी महाराज- "2019 के बाद चुनाव होगा ही नही". पंकजा मुंडे -"2019 जीते तो संविधान बदल देंगे". भाजपा की मंशा पर अब भी कोई शक?"
सांसद संजय सिंह ने कांग्रेस के साथ गठबंधन के मामले पर भी सफाई पेश की है. उन्होंने लिखा कि, "लोग मुझसे पूछते हैं आप लोग गठबंधन की राजनीति क्यों करना चाहते है? विपक्ष की एकजुटता क्यों चाहते हैं? सुनिए भाजपा की मंत्री क्या कह रहीं हैं, "सत्ता में आए तो संविधान बदल देंगे". उनका कहना है कि यही खतरा है, जिसे हम समझ रहे हैं. कांग्रेस नहीं देश के सामने मोदी-शाह की जोड़ी गम्भीर संकट है."
बता दें कि आम आदमी पार्टी शुरुआत से ही कांग्रेस के साथ गठबंधन की बात कहती आई है, लेकिन पार्टी की मांग है कि गठबंधन केवल दिल्ली में ही नहीं बल्कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और गोवा में भी हो. गठबंधन के लेकर दोनों पार्टियों के बीच फिलहाल सामंजस्य नहीं बैठ पाया है.