नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडे की किताब के विमोचन के अवसर पर पहुंचे 'आप' के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने निगम में व्याप्त बीजेपी की सरकार पर बड़ा हमला बोला है.
निगम को लेकर संजय सिंह ने ईटीवी भारत से की बातचीत 'आप' सांसद का बीजेपी पर हमला
'आप' नेता दिलीप पांडे के पुस्तक के विमोचन के अवसर पर आए राज्यसभा सांसद संजय सिंह से ईटीवी भारत ने बातचीत की. उन्होंने कहा कि दिलीप पांडे ने जो किताब लिखी है उसे हम सबको पढ़ना चाहिए. वहीं राजधानी दिल्ली में चुनावी सरगर्मियों के बीच निगम और दिल्ली सरकार के बीच हो रही फंड की राजनीति को लेकर सवाल किया तो संजय सिंह ने कहा निगम के अंदर बीजेपी की सरकार 12 साल से है.
'भाजपा की सरकार भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी'
वहीं भाजपा की तीसरी पारी में 2 साल का कार्यकाल भी पूरा हो चुका है लेकिन निगम के अंदर भ्रष्टाचार इन दिनों अपने चरम पर है. हालात ये है कि भाजपा ने निगम को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है. दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली के विकास के लिए जितना भी फंड दिया जाता है, उसे निगम में व्याप्त भाजपा की सरकार भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा देती है जिसकी वजह से दिल्ली का विकास नहीं हो पाता और सजा दिल्ली की जनता को भुगतनी पड़ती है. दिल्ली में साफ सफाई का काम इसलिए नहीं हो पा रहा है क्योंकि इसके पीछे भ्रष्टाचार ही एक बड़ा कारण है.
'जरूरत से ज्यादा फंड देती है दिल्ली सरकार'
संजय सिंह ने कहा कि फंड के मुद्दे को लेकर भाजपा राजनीतिक कर रही है. दिल्ली सरकार हमेशा से ही निगम को उसकी जरूरत से ज्यादा फंड देती रही है. पिछली सरकार निगम को जो फंड देती है, उससे ज्यादा दिल्ली सरकार निगम को दे रही है, लेकिन उसके बावजूद भी दिल्ली में विकास का काम नहीं हो पा रहा है. वह भ्रष्टाचार करते हैं जिसकी वजह से दिल्ली का विकास नहीं हो पाता. इसमें दिल्ली की सरकार की कोई गलती नहीं है.