दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मां शीला दीक्षित के लिए बेटे संदीप मांग रहे हैं समर्थन, RLD का भी मिला साथ - हर्षित मिश्रा

बुराड़ी इलाके में पूर्व सांसद और शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ने जनसभा की. संदीप दीक्षित की जनसभा में RLD ने भी कांग्रेस का समर्थन करने का ऐलान किया है.

मां शीला दीक्षित के लिए बेटे संदीप मांग रहे हैं समर्थन, RLD का भी मिला साथ

By

Published : May 4, 2019, 5:35 PM IST

Updated : May 4, 2019, 6:25 PM IST

नई दिल्ली: बुराड़ी इलाके में पूर्व सांसद और शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ने जनसभा की. इस जनसभा में उन्होंने दिल्ली में शीला दीक्षित के 15 साल के कार्यकाल के दौरान किए गए कामों का जिक्र किया. इस जनसभा में RLD ने भी कांग्रेस के समर्थन का ऐलान किया.

मां शीला दीक्षित के लिए बेटे संदीप मांग रहे हैं समर्थन, RLD का भी मिला साथ

इस जनसभा में उन्होंने अपनी माता और कांग्रेस की उत्तर पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार शीला दीक्षित के लिए वोट की अपील की. बता दें उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट दिल्ली की सबसे हॉट सीट बन गई है. इस सीट पर कांग्रेस की कद्दावर नेता शीला दीक्षित मैदान में है, जबकि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी और आम आदमी पार्टी से दिलीप पांडेय जीत का दम भर रहे हैं.

संदीप दीक्षित की जनसभा में RLD ने भी कांग्रेस का समर्थन करने का ऐलान किया है. आरएलडी के समर्थन से कांग्रेस के हाथ उत्तरी पूर्वी लोकसभा में और भी मजबूत होने का दावा किया जा रहा है. कांग्रेस नेताओं का मानना है कि कांग्रेस और आरएलडी के विचार एक हैं जिसका सीधे तौर पर लोकसभा चुनाव में फायदा होगा और कांग्रेस की जीत पक्की है.

उत्तरी पूर्वी लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस को आरएलडी का समर्थन मिलने से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

Last Updated : May 4, 2019, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details