नई दिल्ली:समयपुर बादली थाना पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान मुस्तैदी दिखाते हुए रोहित नाम के एक कुख्यात लुटेरे को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से एक कंट्री मेड पिस्टल और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
समयपुर बादली पुलिस के हाथ लगा शातिर लुटेरा साथ ही इसकी गिरफ्तारी से पुलिस 11 मामलों के खुलासा करने का दावा कर रही है. रोहित नाम का यह बदमाश नरेला इंडस्ट्रियल एरिया थाना इलाके में हुई एक लूट की वारदात में भी वांटेड आरोपी है.
11 वारदातों को दे चुका अंजाम
समयपुर बादली थाना पुलिस इलाके में हर रोज की तरह पेट्रोलिंग कर रही थी. इसी दौरान कांस्टेबल जगदीश को रोहित नाम का एक बदमाश दिखाई दिया. जिससे पूछताछ की गई तो उसकी पहचान एक कुख्यात लुटेरे के रूप में हुई.
पुलिस ने समयपुर बादली की एमसीडी कॉलोनी में रहने वाले रोहित नाम के इस बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि इसके द्वारा पहले भी 11 वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है.
पुलिस लगातार आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है. आशंका है कि पूछताछ में इसके द्वारा की गई और भी वारदातों का खुलासा किया जा सकता है.