नई दिल्लीःदिल्ली के समयपुर थाना पुलिस ने सुपारी चोरी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह लोग पिछले कई दिनों से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे और खासतौर पर संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर समयपुर बादली के आसपास बने हुए गोदामों को अपना निशाना बनाते थे.
इस मामले में पुलिस ने दो चोर और एक चोरी के सुपारी खरीदने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस लगातार इन तीनों से पूछताछ में जुटी हुई है. समयपुर बादली और उसके आसपास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों से गोदाम में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही थी.