नई दिल्ली: बिहार के मिथिला की संस्कृति की एक झलक दिल्ली में देखने को मिली. जी हां दिल्ली में मिथिला में मनाए जाने वाला सामा चकेवा पर्व को मिथिलांचल वासियों ने धूमधाम से मनाया. मिथिला में पुराणकाल से सामा चकेवा का पर्व मनाया जाता है. उसी तर्ज पर दिल्ली के किराड़ी इलाके में भी इस पर्व का आयोजन किया गया. बहनों ने सामा चकेवा की मिट्टी की छोटी-छोटी मूर्तियां बनाकर पानी में प्रवाहित की. छठ के आठवें दिन मनाए जाने वाला यह पर्व भाई-बहन के प्यार का पर्व है.
दिल्ली के किराड़ी इलाके में बिहार की संस्कृति को जीवित रखते हुए सामा-चकेवा का पर्व सभी ने हर्षोल्लास से मनाया. बिहार के मिथिला में पौराणिक काल से सामा-चकेवा का पर्व मनाया जा रहा है. यह पर्व भाई-बहन के अटूट प्यार के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. दिल्ली में इस पर्व को मनाने की शुरुआत प्रेम नगर किराड़ी से की गई है. दिल्ली का यह एकमात्र ऐसा स्थान है जहां पर इस पर्व को मनाया जा रहा है और बिहार की मिथिला के संस्कृति को यहां पर जीवित रखा गया है.
ये भी पढ़ें: कालकाजी में दिवाली पर तैयार है 90 प्रकार की मिठाई, बढ़ रही डिमांड