नई दिल्ली :North MCD में लगातार समस्याएं बढ़ती जा रही हैं. भ्रष्टाचार को निगम के अंदर कम करने के लिए उठाये गए प्रयासों पर भी सवाल उठने लगे हैं. ताजा मामला बिल्डिंग विभाग के अधिकारियों के ट्रांसफर से जुड़ा है.
North MCD में तबादले की लिस्ट जारी होने के बाद मचा बवाल निगम ने भ्रष्टाचार को कम करने के लिए 122 इंजीनियर का तबादला किया था लेकिन अब यह लिस्ट भी सवालों के घेरे में घिरती नजर आ रही है. क्योंकि इस लिस्ट में बहुत सारी गड़बड़ियां सामने आ रही है. इस लिस्ट में काफी सारे ऐसे अधिकारियों के नाम है जो पहले से ही सस्पेंड चल रहे हैं और उन्हें फिर से बहाल कर दिया है. कुछ अधिकारियों के ऊपर तो कथित तौर पर रिश्वत लेने का मामला चल रहा है और उन अधकारियों पर सीबीआई की जांच भी चल रही है.
दूसरा एक अधिकारी का नाम ऐसा है, जिसकी मृत्यु हो चुकी है लेकिन उनका नाम भी लिस्ट में दोबारा डाल दिया गया है. इस पूरे मामले पर निगम की तरफ से अभी तक लिखित में सफाई नहीं आई है लेकिन अधिकारियों का कहना है कि यह गलतियां जल्दबाजी में हुई है, इन सभी गलतियों को सुधारा जा रहा है.
'एक तरह से वार्निंग दी गयी है'
स्टेंडिंग कमेटी के मेंबर और वार्ड नंबर 84 के निगम पार्षद रविंद्र कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि लिस्ट के अंदर जिन अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है, उन्हें अभी भी टाइम है सुधर जाएं. जनता के लिए काम करें और काफी सारे अधिकारी ऐसे है इस लिस्ट के अंदर जो जनता के लिए काम करना चाहते है.