नई दिल्लीः उत्तरी दिल्ली के अलीपुर थाना इलाके के हमीदपुर गांव में आरटीआई एक्टिविस्ट रमेश मान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. रमेश मान ने एग्रीकल्चर लैंड में कंस्ट्रक्शन को लेकर हाईकोर्ट में शिकायत की थी. उसी को लेकर विवाद चल रहा था. आशंका है कि उसी विवाद के कारण आरटीआई एक्टिविस्ट की हत्या की गई है. फिलहाल अलीपुर थाना पुलिस जांच में जुट गई है.
बताया गया कि रमेश मान अपने घर के आगे बैठे थे, तभी कुछ लोग कार में सवार होकर आए और उन पर लोहे की रॉड व डंडों से हमला कर दिया. पहले रमेश मान के हाथ-पैर तोड़े गए. उसके बाद सिर पर भी रोड मारी और हमलावर मौके से फरार हो गए. रमेश मान को तुरंत नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया, इसी बीच उन्होंने दम तोड़ दिया.