दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

15 lakhs jewellery looted by fake officer: फर्जी विभाग अधिकारी बनकर 15 लाख रुपए की ज्वेलरी की लूट, पड़ताल में जुटी पुलिस

दिल्ली के उत्तरी जिले में बदमाशों ने कोरियर कंपनी के ऑटो को कस्टम विभाग का अधिकारी बोलकर रुकवाया और चेकिंग के नाम पर 14 लाख रुपए से अधिक की ज्वेलरी का पैकेट लूट कर फरार हो गए. ऑटो चालक की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

फर्जी विभाग अधिकारी बनकर 15 लाख की ज्वेलरी की लूट
फर्जी विभाग अधिकारी बनकर 15 लाख की ज्वेलरी की लूट

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 22, 2023, 3:28 PM IST

नई दिल्ली :दिल्ली के उत्तरी जिले में ठगी करने वाला गैंग सक्रिय है. गैंग का मकसद सरकारी विभाग के अधिकारी बनकर लोगों के साथ लूट की वारदात को अंजाम देना है. यह गैंग खुद को सरकारी विभाग के अधिकारी बताकर लोगों के साथ लूट को अंजाम देता है. बदमाशों ने कोरियर कंपनी के ऑटो को रुकवाया और चेकिंग के नाम पर 14 लाख रुपए से अधिक की ज्वेलरी लूट कर फरार हो गए. ऑटो चालक ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पीड़ित की शिकायत के आधार पर बड़ा हिंदू राव पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

उत्तरी जिले के पुलिस अधिकारी ने बताया कि करोल बाग के बीड़न पूरा इलाके में रहने वाले शख्स रविंद्र ने पुलिस को घटना की सूचना दी. शख्स ने बताया कि वह कोरियर कंपनी में बतौर डिलीवरी बॉय काम करता है. करोल बाग स्थित कोरियर कंपनी के अन्य कर्मचारी मिलन सैनी के साथ अपनी-अपनी कंपनी की ज्वेलरी का सील पैकेट लेकर ऑटो से आ रहा था.

इस दौरान रानी झांसी रोड पर करीब 11:30 बजे पीछे से बाइक सवार दो युवक आए. उन्होंने उन्हें धमकाते हुए कहा कि हम पीछे से तुम्हें आवाज लगा रहे हैं तुम्हें आवाज सुनाई नहीं दे रही है. ऑटो साइड लगाने के लिए कहा और बताया कि वह सरकारी डिपार्टमेंट से है. ऑटो की चेकिंग करनी है. चेकिंग करने के नाम पर ऑटो से ज्वेलरी का भरा एक पैकेट उठाया और फरार हो गए. पैकेट में 14 लाख रुपए से अधिक की ज्वेलरी थी. अब पुलिस पीड़ित के बयान के और इलाके में लगे सीसीटीवी व लोगों से पूछताछ के आधार पर बाइक सवार बदमाशों की पहचान की पड़ताल में जुटी है.

बता दें, इससे पहले भी आदर्श नगर थाना इलाके के जहांगीरपुरी में भी इनकम टैक्स ऑफिसर बंद कर स्पेशल 26 हिंदी मूवी की तर्ज पर बदमाशों ने अकाउंटेंट के घर पर फर्जी छापेमारी की और घर से एक लाख रुपए कैश और मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए थे. हालांकि, पुलिस अभी तक उन आरोपियों का भी पता नहीं लगा पाई है और उसके बाद भी बदमाश कभी नकली पुलिस, कभी इनकम टैक्स अधिकारी और कभी दूसरे विभागों के अधिकारी बनकर फर्जी लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें :दिल्ली पुलिस ने कराला में फायरिंग की घटना में शामिल तीन बदमाशों को दबोचा, पिस्तौल और कारतूस बरामद

ये भी पढ़ें :हत्या के मामले में फरार आरोपी को दिल्ली पुलिस ने दबोचा, गिरफ्तारी से बचने के लिए बदल रहा था ठिकाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details