नई दिल्ली : रोहिणी जिला पुलिस ने करीब आधा दर्जन आपराधिक मामले में शामिल और भगोड़ा घोषित बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस को इन बदमाशों की लंबे समय से तलाश थी. आरोपी पुलिस को चकमा देने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदल रहे थे. बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस भी कई ठिकानों पर छापेमारी कर दबिश दे रही थी.
आरोपियों के पकड़ने के लिए ऑपरेशन उदघोष :डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि ऑपरेशन उदघोष के तहत रोहिणी जिले में घोषित अपराधी और पैरोल जंपर्स को पकड़ने लिए एक अभियान चलाया गया है, जिसके लिए एक विशेष टीम इस पर काम कर रही है. इस अभियान में प्रत्येक पुलिस स्टेशन में फरार अपराधियों को पकड़ने में विशेषज्ञता वाली महिला कर्मचारियों सहित एक पीओ दस्ते का गठन भी किया गया है. इस अभियान में पुलिस को कई कामयाबी हाथ लगी है.
2014 में मॉडल टाउन इलाके में एक वारदात में फरार झुग्गी तुर्कमान गेट गढ़वालान निवासी मो. खलील उर्फ मो. सलीम को उत्तरी रोहिणी के पीओ स्टाफ ने गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया है. इसके अलावा 2015 में एन काटजू मार्ग थाने के एक मामले में फरार विश्वास नगर के रहने वाले मीनू वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी को रोहिणी कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर रखा था. 2020 में इसी थाने के फरार आरोपी मलय गुप्ता को भी छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है.