दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Crime in Delhi : रोहिणी पुलिस ने आधा दर्जन भगोड़ा बदमाशों को दबोचा, बदल रहा था ठिकाना - रोहिणी जिला पुलिस

दिल्ली की रोहिणी जिला पुलिस ने आधा दर्जन भगोड़ा घोषित ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनकी दिल्ली पुलिस को काफी समय से तलाश थी. आरोपी पुलिस को चकमा देने के लिए ठिकाना बदल-बदल कर रह रहे थे.

delhi crime news
दिल्ली अपराध समाचार

By

Published : Apr 12, 2023, 8:03 AM IST

नई दिल्ली : रोहिणी जिला पुलिस ने करीब आधा दर्जन आपराधिक मामले में शामिल और भगोड़ा घोषित बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस को इन बदमाशों की लंबे समय से तलाश थी. आरोपी पुलिस को चकमा देने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदल रहे थे. बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस भी कई ठिकानों पर छापेमारी कर दबिश दे रही थी.

आरोपियों के पकड़ने के लिए ऑपरेशन उदघोष :डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि ऑपरेशन उदघोष के तहत रोहिणी जिले में घोषित अपराधी और पैरोल जंपर्स को पकड़ने लिए एक अभियान चलाया गया है, जिसके लिए एक विशेष टीम इस पर काम कर रही है. इस अभियान में प्रत्येक पुलिस स्टेशन में फरार अपराधियों को पकड़ने में विशेषज्ञता वाली महिला कर्मचारियों सहित एक पीओ दस्ते का गठन भी किया गया है. इस अभियान में पुलिस को कई कामयाबी हाथ लगी है.

2014 में मॉडल टाउन इलाके में एक वारदात में फरार झुग्गी तुर्कमान गेट गढ़वालान निवासी मो. खलील उर्फ मो. सलीम को उत्तरी रोहिणी के पीओ स्टाफ ने गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया है. इसके अलावा 2015 में एन काटजू मार्ग थाने के एक मामले में फरार विश्वास नगर के रहने वाले मीनू वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी को रोहिणी कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर रखा था. 2020 में इसी थाने के फरार आरोपी मलय गुप्ता को भी छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें :घर में लीपापोती कर रहे मजदूर ने 7 साल की बच्ची के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

धोखाधड़ी की एक ऐसे ही वारदात में केएन काटजू मार्ग थाने की भगोड़ा घोषित महिला किरण चोपड़ा उर्फ राखी चोपड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 2013 में इसी थाने के भगोड़ा घोषित बदमाश विजय चोपड़ा को पुलिस ने उसके ठिकाने पर छापेमारी कर दबोचा है. साथ ही जी-ब्लॉक, निहाल विहार के रहने वाले जावेद उर्फ पवा उर्फ जयदेव को साउथ रोहिणी पुलिस ने एक छापेमारी कर गिरफ्ता किया है. आरोपी को तीस हजारी कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया था. आरोपी सदर बाजार में भी एक अन्य मामले में ज्यूडिशियल कस्टडी में चल रहा था. पुलिस अब इनके खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें :नोएडा में नाबालिग को अगवा कर रेप करने वाले वांछित गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details