दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नारकोटिक्स टीम ने नशा तस्कर को दबोचा, 400 ग्राम चरस बरामद - नारकोटिक्स टीम ने नशा तस्कर को दबोचा

दिल्ली पुलिस का नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए अभियान लगातार जारी है. इसको लेकर पुलिस लगातार दबिश दे रही है. इसी क्रम में रोहिणी जिले की नारकोटिक्स टीम ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

delhi crime news
दिल्ली में तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Mar 26, 2023, 9:19 AM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के रोहिणी जिले की नारकोटिक्स टीम ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान नवीन के रूप में की गई है, वह रोहिणी का ही रहने वाला है. आरोपी के कब्जे से 400 ग्राम चरस बरामद की गई है. इस संबंध में रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि बीते गुरुवार को नारकोटिक्स टीम को एक गुप्त सूचना मिली कि रोहिणी सेक्टर-दो के झंडेवालान पार्क के पास नशे का कारोबार किया जा रहा है.

पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई. पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी की तो आरोपी चरस बेचता हुआ नजर आया. पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके पास से चरस बरामद की. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी कहां से चरस लेकर आता था और किसको बेचता है.

दिल्ली पुलिस ने ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार:रोहिणी जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने दो ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान रोहित ऊर्फ मांची और सुमित ऊर्फ टोनी के रूप में हुई है. पुलिस ने उनके कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है. रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि स्ट्रीट क्राइम पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से रोहिणी जिला की स्पेशल स्टाफ को ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का काम सौंपा गया था. निर्देशों का पालन करते हुए स्पेशल स्टाफ टीम अपने लोकल इनपुट के आधार पर कार्रवाई में लगी हुई थी. इसी दौरान स्पेशल स्टाफ की टीम ने दो ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार कर लिया. दोनों ही आरोपी अपराधी हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपी रोहित ऊर्फ मांची पहले भी दो मामलों में शामिल रहा है. वहीं, सुमित ऊर्फ टोनी भी चार मामलों में शामिल रहा है.

ये भी पढ़ें :New Ashok Nagar murder case: कैब चालक निकला महिला का हत्यारा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details