नई दिल्ली: राजधानी के बुराड़ी थाना इलाके के दर्शन विहार में शनिवार देर शाम बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक ज्वेलरी शॉप में लूट की वारदात को अंजाम दिया. इस वारदात को व्यस्त रोड पर स्थित शॉप पर अंजाम दिया गया, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.
स्थानीय लोगों ने कहा कि, अब तो दिन में भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं किया जा सकता. पुलिस ने बताया कि उन्हें लूट की सूचना मिली थी. इसमें बताया गया कि तीन बदमाश बाइक पर आए और पिस्टल दिखाकर ज्वेलरी शॉप से सामान लूटकर ले गए. जानकारी के मुताबिक, बदमाश पहले इसी मार्केट पर बनी एक अन्य ज्वेलरी शॉप पर जाने की फिराक में बाइक से उतरे थे, लेकिन दुकानदारों ने बाइक से उतरते बदमाशों के हाथ में पिस्टल देख लिया था, जिसके चलते उन्होंने तुरंत अपना शटर गिरा लिया था. इससे बदमाश उस दुकान पर किसी वारदात को अंजाम नहीं दे सके.