दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के सदर बाजार की सड़कों के पुनर्निर्माण कार्य का मेयर ने उद्घाटन किया - कोरोना नॉर्थ एमसीडी मेयर दिल्ली

राजधानी दिल्ली में नॉर्थ एमसीडी के मेयर ने सदर के क्षेत्र में आने वाली चार प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण कार्य की योजना का उद्घाटन किया. काफी लंबे समय से बदहाल सड़कों को ठीक करवाने की मांग व्यापरियों द्वारा लगातार की जा रही थी. इसके साथ ही मेयर ने कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान भी तेज कर दिया है.

road reconstruction work inaugurated in sadar bazar delhi
कोरोना को लेकर तेज हुआ जागरूकता अभियान

By

Published : Nov 26, 2020, 5:18 PM IST

नई दिल्ली:नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने सदर में सड़कों के पुनर्निर्माण कार्य का उद्घाटन किया. बदहाल सड़कों को ठीक करवाने की मांग व्यापरियों द्वारा लगातार की जा रही थी. व्यापारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सड़कों का पुनर्निर्माण कार्य हुआ शुरू कर दिया गया है. मेयर जयप्रकाश कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान भी तेज कर दिया है. इस अभियान को सभी पार्षद अपने-अपने वार्ड में तेज गति के साथ चलाएंगे.

कोरोना को लेकर तेज हुआ जागरूकता अभियान.
सड़कें पिछले लंबे समय से बदहाल थीं


देश की राजधानी दिल्ली के सबसे मशहूर बाजारों में से एक सदर बाजार, जो एशिया का सबसे बड़ा थोक बाजार भी है कि सड़कें पिछले लंबे समय से बदहाल थीं. व्यापारियों द्वारा लगातार इन सड़कों के पुनर्निर्माण को लेकर मांग की जा रही थी. व्यापारियों की सुविधाओं को देखते हुए अब नॉर्थ एमसीडी ने सदर के क्षेत्र में आने वाली इन सभी चार प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण कार्य का उद्घाटन कर दिया है.

खुद मेयर जयप्रकाश ने इन सभी सड़कों के पुनर्निर्माण कार्य का उद्घाटन किया. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान मेयर जयप्रकाश ने स्पष्ट तौर पर कहा कि सदर बाजार की सड़कों का पुनर्निर्माण निगम के द्वारा जल्द से जल्द कर दिया जाएगा. जिससे कि व्यापारियों को सुविधा हो सके.


कोरोना काल में निगम जनता की सेवा में लगा

कुल मिलाकर देखा जाए तो सदर बाजार के क्षेत्र में मेयर जयप्रकाश ने बदहाल सड़कों के पुनः निर्माण कार्य की योजना का उद्घाटन कर दिया है. वहीं कोरोना के प्रति निगम द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान को अब और तेज कर दिया गया है.

मेयर जयप्रकाश ने बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि कोरोना काल में दिल्ली सरकार पूरे तरीके से नींद में सोई हुई है, लेकिन निगम जमीनी स्तर पर लगातार काम कर रहा है और दिल्ली की जनता की सेवा में लगा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details