दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Candle March: सिविल लाइंस इलाके में हुई हत्या के मामले में परिजनों ने निकाला कैंडल मार्च - सिविल लाइंस इलाके में हुई हत्या

दिल्ली में सिविल लाइंस इलाके में हुई हत्या के मामले में मृतक के परिजनों और उत्तराखंड कॉलोनी के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला, इस दौरान उन्होंने मांग की कि आरोपियों सख्त सजा दी जाए.

Relatives take out candle march
Relatives take out candle march

By

Published : May 22, 2023, 11:46 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी में लगातार बढ़ते अपराध को लेकर जनता परेशान है. वहीं अपराधियों के अपराध करने के नए नए तरीके अपनाने से पुलिस भी विभिन्न ऑपरेशन चलाकर उनकी धरपकड़ में जुटी हुई है. इसी क्रम में बुराड़ी इलाके के उत्तराखंड समाज के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला. इस मार्च को उत्तराखंड कॉलोनी के निवासी वीरेंद्र सिंह रावत की मौत के आरोपियों को सजा दिलाने की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित कराने के लिए निकाला गया.

इस दौरान मार्च में शामिल लोगों ने सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता के साथ एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की गई. लोगों ने परिवार को आश्वासन देते हुए कहा कि यदि सरकार उनकी मदद नहीं करती है तो उत्तराखंड समाज उनकी मदद के लिए आगे आएगा.

यह भी पढ़ें-सिविल लाइंस इलाके में लूट और मर्डर के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

क्या था मामला:बता दें कि हाल ही में वीरेंद्र सिंह रावत नामक व्यक्ति अपनी ड्यूटी कर के घर लौट रहा था. तभी रास्ते में छेनू गैंग के शूटर मोहित व उसके अन्य साथियों समेत छह लोगों ने सिविल लाइंस इलाके में उसकी हत्या कर दी थी. बदमाशों को इस बात का अंदेशा था कि वीरेंद्र के पास मौजूद बैग में काफी कैश होगा, लेकिन बैग से कुछ खास नहीं निकला. मामले में दिल्ली पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश जारी है. वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे.

यह भी पढ़ें-पश्चिमी दिल्ली में बीएमडब्ल्यू कार हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details