दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चांदनी चौक से ढाई किलो सोने के आभूषण लेकर फरार मुख्य आरोपी का जीजा झारखंड से गिरफ्तार - मुख्य आरोपी का जीजा झारखंड से गिरफ्तार

उत्तरी जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने दुकान से ढाई किलो सोने के आभूषण लेकर फरार हुए आरोपी शख्स के जीजा को झारखंड से गिरफ्तार (Main accused brother in law arrested with more than 2 kg gold) किया है. आरोपी ने दिल्ली के चांदनी चौक से 11 नवंबर को घटना को अंजाम दिया था.

16968476
16968476

By

Published : Nov 18, 2022, 10:42 PM IST

नई दिल्लीः उत्तरी जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने दुकान से ढाई किलो सोने के आभूषण लेकर फरार हुए आरोपी शख्स के जीजा को झारखंड से गिरफ्तार (Main accused brother in law arrested with more than 2 kg gold) किया है. पुलिस ने आरोपी को झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाके से एक किलो 890 ग्राम सोने के आभूषण के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी से बरामद किए गए आभूषणों की कीमत करीब एक करोड़ रुपये है. फिलहाल वारदात में शामिल मुख्य आरोपी अपने साथी सहित पुलिस की पकड़ से दूर है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि चांदनी चौक इलाके के कूचा महाजनी के ज्वैलर विशाल अग्रवाल के पास 11 नवंबर को इलाके के ही ज्वैलर अखिल जैन का नौकर उनकी दुकान पर आया. उसने अखिल जैन का नाम लेकर सोने के आभूषण मांगे और वह काफी देर तक जब दुकान पर वापस नहीं आया, तो पीड़ित ने अखिल जैन से संपर्क किया.

ढ़ाई किलो सोने के साथ मुख्य आरोपी का जीजा गिरफ्तार

पीड़ित को पता चला कि अनिल अपनी मर्जी से दुकान पर आया था. घटना की सूचना विशाल अग्रवाल ने स्थानीय पुलिस को दी. पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर इंस्पेक्टर नीरज कुमार की देखरेख मे टीम का गठन किया और मामले की पड़ताल शुरू कर दी. पड़ताल करने पर पता चला कि आरोपी अनिल दिल्ली स्थित अपने घर से गायब था और उसकी लोकेशन बिहार के अलग-अलग शहर में पुलिस को मिल रही थी. इसके बाद पुलिस टीम मिले सुराग से औरंगाबाद जिले में पहुंची, जहां टीम को पता चला कि अनिल चतरा जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में छुपा हुआ है.

दिल्ली पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए स्थानीय लोगों की मदद से ठिकाने पर छापेमारी की. आरोपी वहां भी नही मिला. पुलिस को पता चला कि यह घर अनिल के जीजा श्याम रजक का है, जिसे पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को आरोपी के जीजा के घर से 1.89 किलोग्राम सोने के आभूषण बरामद हुए जो आरोपी अनिल विशाल अग्रवाल की दुकान से लेकर फरार हुआ था.

ये भी पढ़ेंः द्वारकाः एम्फेटामाइन ड्रग्स के साथ अफ्रीकी नागरिक गिरफ्तार

पुलिस पूछताछ में आरोपी के जीजा श्याम रजक ने बताया कि अनिल अपने दोस्त प्रमोद के साथ यहां पर आया था और यह गहने देखकर कहीं चला गया. फिलहाल पुलिस टीम आरोपी के गिरफ्तार जीजा से मामले में पूछताछ कर रही है और उससे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम अलग-अलग इलाके में रेड कर रही हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details