नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए विभिन्न पीएचडी प्रोग्रामों में पंजीकरण की प्रक्रिया 12 जुलाई से शुरू कर दी है. इस संबंध में डीयू की तरफ से गुरुवार को जानकारी दी गई. डीयू ने बताया कि पंजीकरण की यह प्रक्रिया 2 अगस्त को बंद हो जाएगी. पीएचडी प्रोग्रामों में पंजीकरण और प्रवेश की प्रक्रिया दो चरणों में होगी. शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए पीएचडी पंजीकरण पोर्टल एक शैक्षणिक वर्ष में एक से अधिक बार खोला जाएगा.
पहले चरण में कौन कर सकता है आवेदनः डीयू ने बताया कि पहले चरण के लिए केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे, जो यूजीसी-नेट (जेआरएफ सहित)/यूजीसी-सीएसआईआर नेट (जेआरएफ सहित)/आयुष-नेट/डीबीटी-जेआरएफ, आईसीएमआर-जेआरएफ, डीएसटी-इंस्पायर या समकक्ष राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षा/फेलोशिप (डीआरसी द्वारा आईडेंटिफाइड)/गेट/टीचर फेलोशिप धारक और अन्य (अध्यादेश VI की अधिसूचना के अनुसार जिसमें 09 अगस्त 2017 के अध्यादेशों में संशोधन और 01-02 जुलाई, 2019 को आयोजित कार्यकारी परिषद की बैठक में इसके संशोधनों को मंजूरी दी गई) के आधार पर पात्र हैं.
यह भी पढ़ेंः अब सहायक प्रोफेसर बनने के लिए PhD की अनिवार्यता खत्म, NET/SET न्यूनतम योग्यता