नई दिल्ली:नॉर्थ एमसीडी उच्च कर समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष और वार्ड नंबर-84 से पार्षद रविंद्र कुमार ने ईटीवी भारत से अपना पदभार ग्रहण करने के बाद विशेष बातचीत की. बातचीत में स्पष्ट रूप से कहा कि निगम को आर्थिक बदहाली से निकालने के लिए वो काफी सारी योजनाओं पर काम कर रहे हैं. निगम का वर्तमान में सबसे बड़ा आय का स्त्रोत संपत्ति कर है. जिसमें वो कई सारी योजनाएं लाने जा रहे हैं.
नॉर्थ MCD उच्च कर समिति के अध्यक्ष बने रविंद्र कुमार
संपत्ति कर को 80 प्रतिशत तक बढ़ाने का रहेगा लक्ष्य
वर्तमान समय में संपत्ति कर के क्षेत्र में 30% जनता ही संपत्ति कर भरती है. जिसे 80% तक ले जाने का वो हर संभव प्रयास अपने कार्यकाल के दौरान करेंगे. साथ ही विभिन्न तरह के जागरूकता कार्यक्रम चलाकर लोगों को संपत्ति कर भरने के प्रति जागरूक किया जाएगा. ताकि लोग अधिक से अधिक मात्रा में टेक्स भरे और निगम की आर्थिक स्थिति को सुधारा जा सके.
पार्किंग ठेकेदारों की मनमर्जी पर लगेगी लगाम
रविंद्र कुमार ने आगे बातचीत के दौरान कहा कि उत्तरी दिल्ली के क्षेत्र में लगातार पार्किंग के ठेकेदारों की कई शिकायतें सामने आ रही हैं. जिसके बाद उन्होंने खुद अपने वार्ड में काफी सारी जगह को चिन्हित किया है. जहां ठेकेदार बड़े स्तर पर नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. वो इस पूरे मामले को स्टैंडिंग कमेटी में उठाएंगे और जल्दी ही सभी पार्किंग के ठेकेदारों के ऊपर निगम लगाम लगाएगा.
नॉर्थ एमसीडी उच्च कर समिति का नवनियुक्त अध्यक्ष बनने पर रविंदर कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि संपत्ति कर निगम की आय का सबसे बड़ा क्षेत्र है. जिसे वो 80 प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. हालांकि, इसमें जनता को भी अधिक से अधिक रियायत देने का प्रयास करेंगे. लेकिन संपत्ति कर ना भरने वाले संपत्ति कर धारकों की संपत्ति कुर्क भी की जाएगी. साथ ही पार्किंग ठेकेदारों के ऊपर लगाम लगाने के लिए निगम जल्दी ही सख्त कदम उठाने जा रही है.