दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

5 महीने से कमीशन ना मिलने पर राशन डीलर एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन - Ration Dealers

राशन डीलर का कहना है कि उनको पिछले 5 से 6 महीने से सरकार की तरफ से जो कमीशन मिलता है वह नहीं मिल रहा है. कोरोना काल में भी अपनी जान को जोखिम में डाल कर लोगों को राशन वितरित करने के बावजूद मेहनताना नहीं दिया.

Ration Dealers Association demonstrated after not getting commission for 5 months
5 महीने से कमीशन ना मिलने पर राशन डीलर एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन

By

Published : Sep 23, 2020, 9:26 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अब राशन डीलर भी अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं. आज दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में राशन डीलर एसोसिएशन द्वारा सभी दुकानों को बंद करके एक प्रदर्शन किया गया. ये प्रदर्शन दिल्ली सरकार के खिलाफ रहा.

राशन डीलर एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन

राशन डीलर का कहना है कि उनको पिछले 5 से 6 महीने से सरकार की तरफ से जो कमीशन मिलता है वह नहीं मिल रहा है. कोरोना काल में भी अपनी जान को जोखिम में डाल कर लोगों को राशन वितरित करने के बावजूद मेहनताना नहीं दिया. जिसकी वजह से उनका परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा है. आज सभी डीलरों ने एकजुट होकर जहांगीरपुरी इलाके में प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी भी की.

राशन डीलर एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन



राशन डिपो बंद करने की दी चेतावनी

राशन डीलर एसोसिएशन का कहना है कि अगर जल्द से जल्द उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो यह लोग राशन की दुकानें बंद कर देंगे. जिसके चलते गरीब लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी क्योंकि बिना पैसे अब यह लोग काम करने को तैयार नहीं है. साथ ही साथ इन लोगों की मांग यह भी है कि जिस तरीके से अलग-अलग डिपार्टमेंट में सरकार काम के दौरान कोरोना से पीड़ित होने पर मौत होने के चलते मुआवजा दे रही है, वैसे ही राशन डीलर 5 राशन डीलर ऐसे हैं जो कि राशन वितरित करते हुए कोरोना का शिकार हुए और उनकी मौत हो गई, उनके परिवार को भी एक करोड़ का मुआवजा मिलना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details