नई दिल्ली: उत्तरकाशी में सिल्कयारा टनल रेस्क्यू सफल रहा और जिम्मेदार लोगों के अथक प्रयासों के बाद सभी 41 मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया. इस ऑपरेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले रैट माइनर्स में दिल्ली के लोग भी शामिल थे. ईटीवी भारत की टीम ने इन रैट माइनर्स से खास बातचीत की और इस पूरे ऑपरेशन को लेकर जानकारी ली.
उत्तरकाशी के सिल्कयारा टनल रेस्क्यू में मुख्य भूमिका निभाने वाले रैट माइनर्स टीम के जाबांज 41 मजदूरों का सुरक्षित रेस्क्यू कर काफी खुश हैं. उन्हें इस बात की तसल्ली है कि उनकी मेहनत ने 41 जिंदगियां बचा ली गई. उन्होंने बताया कि जब वो टनल में फंसे मजदूरों के पास पहुंचे, तो मजदूरों ने उन्हें गले लगा लिया और कहा कि आपके इस काम के बदले हम आपको क्या दें. अपनी जान या अपनी दौलत या फिर आपको ईश्वर का ओहदा. मजदूरों के इन शब्दों ने उनके दिल को जीत लिया. उन्होंने कहा कि उन्हें काम के बदले पैसे की चाहत नहीं है. वह बस ये चाहतें हैं कि उत्तराखंड, दिल्ली और भारत सरकार उनके काम की सराहना करे ताकि उन्हें आगे भी ऐसा काम करने का हौसला मिले .