नई दिल्ली:दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर ने दिल्ली में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन के ऊपर से आरआरटीएस कॉरिडोर का वायाडक्ट सफलतापूर्वक तैयार हो गया है. यह न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन के पास लगभग 20 मीटर की ऊंचाई पर दिल्ली मेट्रो के कॉरिडोर को पार कर रहा है. यह इंजीनियरों की नजर में बड़ी उपलब्धि है.
NCRTC की ओर से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, मेट्रो से सफर करने वाले पैसेंजर्स की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए वायाडक्ट का अधिकतर काम रात में किया गया. यह काफी चैलिंजिंग था, क्योंकि इस स्थान पर दोनों ओर कार्य करने के लिए पर्याप्त जगह नहीं थी. तारिणी (लॉन्चिंग गेंट्री) की सहायता से गर्डर के सेगमेंट्स को आपस में जोड़ा गया और समयबद्ध रूप से इसका निर्माण किया गया.
बिना सेवा बाधित किए पूरा हुआ कामःसराय काले खां आरआरटीएस स्टेशन से न्यू अशोक आरआरटीएस स्टेशन की ओर बढ़ते हुए कॉरिडोर का एलिवेटेड अलाइनमेंट दिल्ली मेट्रो के वायाडक्ट को क्रॉस करता है. यह वायाडक्ट ब्लू लाइन मेट्रो की सेवाएं देता है, जिससे रोज बड़ी संख्या में लोग सफर करते हैं. ऐसे में बिना सेवा बाधित किए इसके ऊपर से निर्माण करना चुनौतीपूर्ण कार्य था. न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन पर बड़ी संख्या में यात्री नोएडा से आते हैं. मल्टी-मॉडल इंटीग्रेशन के माध्यम से भविष्य में ये यात्री न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन पहुंचकर, सीधी रैपिड रेल पकड़ कर मेरठ या दिल्ली की ओर यात्रा कर सकेंगे.