दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के सुल्तानपुरी और स्वरूप नगर में दुष्कर्म के मामले आए सामने, पुलिस ने शुरू की तलाश - स्वरूप नगर में 14 साल की लड़की से दुष्कर्म

दिल्ली में दुष्कर्म की घटनाएं कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. ताजा मामला सुल्तानपुरी और स्वरूप नगर से सामने आया (Rape cases in Sultanpuri and Swaroop Nagar) है. इसमें एक मामले में जहां युवती से दुष्कर्म और ब्लैकमेल किया गया, वहीं दूसरे मामले में 14 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया.

Rape cases in Sultanpuri and Swaroop Nagar
Rape cases in Sultanpuri and Swaroop Nagar

By

Published : Jan 9, 2023, 1:19 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी में लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जो महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही हैं. अभी कंझावला मामले में ही हर रोज खुलासे हो रहे हैं, जिनसे नई-नई बातें निकलकर सामने आ रही हैं. वहीं रविवार को दुष्कर्म का एक मामला सुल्तानपुरी इलाके में, जबकि एक मामला स्वरूप नगर थाना इलाके से सामने (Rape cases in Sultanpuri and Swaroop Nagar) आया.

यहां के सुल्तानपुरी इलाके में एक युवती के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है. युवती ने पुलिस को बताया कि, कुछ समय पहले वह शोएब खान नाम के युवक के संपर्क में आई थी. इस दौरान युवक ने धोखे से युवती की फोटो और वीडियो मोबाइल में ले ली. इतना ही नहीं, उसने युवती से फोटो और वीडियो डिलीट करने के लिए 1 लाख रुपये भी मांगे. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने रेप एवं अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में होटल में ठहरी युवती के साथ हुआ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

वहीं दूसरे मामला उत्तरी बाहरी जिले के स्वरूप नगर थाना इलाके से सामने आया है. यहां ट्यूशन पढ़ने जा रही एक 14 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया. बताया गया कि लड़की हर रोज की तरह ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकली थी. इस बीच सोनू नाम के युवक ने उसका पीछा किया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर मौका ए वारदात से फरार हो गया. पीड़िता ने घर जाकर अपनी मां को पूरी आपबीती सुनाई, जिसके बाद घरवालों ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई. पुलिस ने इस मामले में रेप और पॉस्को एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली कंझावला केस: अंजली के घर में हुई LCD टीवी चोरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details