दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल अगले सत्र से शुरू कर सकता है डीएनबी कोर्स

राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में अगले सत्र से एकेडमिक एक्टिविटी शुरू हो सकती है. जिसको लेकर अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर का कहना है कि आने वाले सत्र में कार्डियोलॉजी के डीएनबी कोर्स की शुरुआत हो जाएगी.

Rajiv Gandhi Super Specialty Hospital can start DNB course from next session
RGSSH में अगले सत्र से शुरू कर सकता है डीएनबी कोर्स

By

Published : Jan 27, 2021, 4:08 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली का सबसे सफल कोविड डेडिकेटेड अस्पताल राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल अब जल्द ही मरीजों का इलाज करने के साथ ही डॉक्टरों को भी पढ़ाएगा. आगामी सत्र से इसमें डीएनबी की पढ़ाई शुरू हो सकती है.

RGSSH में अगले सत्र से शुरू कर सकता है डीएनबी कोर्स
शुरू होगा कार्डियोलोजी डीएनबी
अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. बी एल शेरवाल बताते हैं कि वे काफी समय से अस्पताल में एकेडमिक एक्टिविटी शुरू करना चाहते थे. इसके लिए पत्रचार चल रहा था. अब जल्द ही उनके अस्पताल में इसके लिए इंस्पेक्शन होना है. उन्हें उम्मीद है कि आने वाले सत्र में यहां कार्डियोलॉजी के डीएनबी कोर्स की शुरुआत हो जाएगी.

ये भी पढे़ं:-RGSS अस्पताल में मिलेगी और बेहतर सुविधा, खास रणनीति के तहत होगा काम


जल्द ही सभी विभागों में होगी पढ़ाई

डाॅ. शेरवाल की माने तो इसके लिए वर्तमान में मौजूद फैकल्टी का कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया जाएगा, तो नए की नियुक्ति भी की जाएगी. इसके बाद आने वाले एक दो साल में अन्य सभी विभागों में भी पोस्ट ग्रेजुएशन के कोर्स शुरू किए जा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details