दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नॉर्थ एमसीडी डॉक्टरों के समर्थन में रेलवे सेंट्रल हॉस्पिटल के डॉक्टर, करेंगे प्रदर्शन - रेलवे सेंट्रल हॉस्पिटल डॉक्टर प्रदर्शन

नगर निगम के अधीन आने वाले अस्पतालों के सीनियर डॉक्टर सैलरी की मांग को लेकर हड़ताल पर जा रहे हैं, जिन्हें रेलवे के सेंट्रल हॉस्पिटल में कार्यरत डॉक्टरों ने भी समर्थन दिया है और सांकेतिक प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है.

railway central hospital doctors support of north mcd doctors
रेलवे सेंट्रल हॉस्पिटल डॉक्टर प्रदर्शन

By

Published : Oct 26, 2020, 10:52 PM IST

नई दिल्ली: नगर निगम के अधीन आने वाले अस्पतालों और डिस्पेंसरियों में काम करने वाले रेसिडेंट डॉक्टर तनख्वाह नहीं मिलने के मुद्दे को लेकर पिछले 22 दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. कल यानि 27 अक्टूबर से नगर निगम के सीनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर जा रहे हैं, जिन्हें रेलवे के सेंट्रल हॉस्पिटल में कार्यरत डॉक्टरों ने अपना समर्थन दिया है. इसी कड़ी में सेंट्रल हॉस्पिटल के डॉक्टर कल सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक सांकेतिक प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान अस्पताल की ओपीडी सेवाएं प्रभावित रहेंगी.

रेलवे सेंट्रल हॉस्पिटल डॉक्टर प्रदर्शन

अस्पताल के रेसिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सोनल कुमार झा ने कहा नॉर्थ एमसीडी के अस्पतालों में कार्यरत डॉक्टरों को पिछले 5-6 महीने से तनख्वाह नहीं मिली है. पिछले 2 दिनों से वे लोग भूख हड़ताल पर हैं. ऐसे में रेलवे के सेंट्रल हॉस्पिटल के तमाम डॉक्टर नॉर्थ एमसीडी के डॉक्टर्स के समर्थन में है.

अस्पताल की ओपीडी सेवाओं पर असर

उन्होंने कहा की फेडरेशन ऑफ रेसिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के बैनर तले नॉर्दर्न रेलवे के सेंट्रल हॉस्पिटल की रेसिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन 27 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक सांकेतिक प्रदर्शन करेगी. इस दौरान अस्पताल की ओपीडी सेवाओं पर असर पड़ेगा. वहीं इमरजेंसी सेवाएं जैसे, ऑपरेशन थिएटर, ब्लड बैंक, आईसीयू और कोविड-19 वार्ड में तैनात डॉक्टर अपना काम करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि यह एक सांकेतिक प्रदर्शन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details