नई दिल्लीः दिल्ली के महिंद्रा पार्क में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के गोदाम में पुलिस ने छापा मारा. उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ टीम ने गोदाम में छापेमारी कर 250 कार्टन या नहीं 11760 प्रतिबंधित चाइनीस मांझे का रोल बरामद किया है. दिल्ली के कई इलाकों में रिटेल दुकान पर सप्लाई होना था. उत्तरी पश्चिमी जिला के स्पेशल स्टाफ की टीम ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी का नाम अमरजीत है. संजय एनक्लेव जहांगीरपुरी का रहने वाला है. इसके पास से 205 कार्टन मिले हैं. जिनमें 11760 प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के रोल हैं. आरोपी से पूछताछ जारी है.
साउथ दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए चीनी मांझा बेच रहे सात लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनमें दो महलाएं भी शामिल हैं. गिरफ्तार किये गये आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 95 रोल चीनी मांझे बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राकेश गुप्ता, ज्योति, संजय, बंटी, दीनानाथ के रूप में की गई है. सभी आरोपी दिल्ली के महरौली तिगरी संगम विहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
साउथ दिल्ली डीसीपी बेनिता मेरी जैकेट ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिबंधित मांझा की बिक्री में शामिल व्यक्तियों को पकड़ने के लिए दक्षिण जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम लगातार काम कर रही थी. विशेष अभियान के दौरान चीनी मांझा के 95 रोल जब्त किए गए हैं. सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनमें 2 महिलाएं शामिल हैं. इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही दिल्ली पुलिस की तरफ से लगातार चीनी मांझे को लेकर सतर्कता अभियान चलाया जा रहा है. हाल ही में एक व्यक्ति की चीनी मांझे में फंसने की वजह से जान चली गई थी. बता दें कि