नई दिल्ली: दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसान अभी भी डटे हुए हैं. आज उनका समर्थन करने के लिए पंजाब के मशहूर सिंगर बब्बू मान सिंघु बॉर्डर पहुंचे. बब्बू मान को अपने बीच पाकर किसानों का हौसला और भी ज्यादा बढ़ गया. बॉर्डर पर पहुंचे सभी किसान पंजाब से चलकर कई बॉर्डर की किलाबंदी तोड़ते हुए दिल्ली पहुंचे हैं.
सिंघू बॉर्डर पहुंचे पंजाबी सिंगर बब्बू मान पंजाबी सिंगर बब्बू मान किसानों का हौसला बढ़ाने पहुंचे राजधानी दिल्ली के सिंधु बॉर्डर में किसान आंदोलन अभी भी लगातार जारी है और किसान किसी भी सूरत में यहां से हटने को तैयार नहीं हैं. किसान अपने साथ इस बार तीन-चार दिन नहीं बल्कि महीनों का राशन लेकर के आए हैं. साथ में महिलाएं भी आई हुई हैं. जिससे खाने पीने से संबंधित किसी भी चीजों की दिक्कत आंदोलन को डगमगा ना सके.
बुलेट बाइक पर किसानों के बीच पहुंचे बब्बू मान
किसानों के हौसले और भी ज्यादा बढ़ाने के लिए आज शाम पंजाब के सिंगर बब्बू मान सिंघु बॉर्डर में आंदोलन कर रहे किसानों से मिलने पहुंचे. पंजाब से बब्बू मान अपनी गाड़ी में आए और जब उन्होंने देखा कि अब ट्रैक्टर टोलियां बीच रोड पर खड़ी हुई है और गाड़ी आगे नहीं जा पाएगी तो एक बुलेट पर सवार होकर किसानों के बीच पहुंचकर खुली गाड़ी में बब्बू मान ने किसानों का हौसला बढ़ाया.
बुराड़ी मैदान नहीं जाने पर अड़े किसान
बब्बू मान को अपने बीच में पाकर किसानों के हौसले और भी बुलंद हो गए और वह अभी भी बुराड़ी मैदान नहीं जाने की अपनी बात पर अड़े हुए हैं. उनका कहना है कि यहां हर कोई जोश और जरूरी सामान से भरा हुआ है और पीछे हटने को तैयार नहीं है.