दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पार्षद बोलीं, बुराड़ी की टूटी पंप हाउस रोड के लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार

बुराड़ी विधानसभा (Burari Assembly) की पंप हाउस रोड कई सालों से जर्जर (Pump House Road Dilapidated) है. ये सड़क 20 से ज्यादा कॉलोनियों को जोड़ती है. हाल ये है कि जरा सी बारिश में ही सड़क में पानी भर जाता है. लोगों के गड्ढों में गिरने से हादसे भी हो रहे हैं. लेकिन इस ओर ना तो जनप्रतिनिधियों का ध्यान है, ना ही अधिकारी और संबंधित विभाग का ध्यान जा रहा है.

Pump house road of Burari assembly dilapidated for many years
पंप हाउस रोड

By

Published : Jul 17, 2021, 5:19 PM IST

नई दिल्ली: बुराड़ी विधानसभा (Burari Assembly) में करीब 20 से ज्यादा कॉलोनियों को जोड़ने वाली पंप हाउस रोड (Pump House Road) सालों से टूटी होने के कारण लोगों को दिक्कत हो रही है. मानसून की पहली बारिश के बाद Water logging होने से गड्ढों के ना दिखने की वजह से यहां हादसे हो रहे हैं. किसी बड़े हादसे को दी जा रही है दावत. स्थानीय लोगों को सालों से इस रोड के नवीनीकरण का दिया जा रहा है आश्वासन. खस्ताहाल रोड पर अब तक मरम्मत तक का नहीं कराया गया काम.

बुराड़ी विधानसभा की Pump House Road पिछले कई सालों से जर्जर है. यहां बड़े-बड़े गड्ढे लोगों के लिए बड़ी मुसीबत का कारण बन चुके हैं. पहले भी कई बार आवाज उठाई गई. जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की तरफ से आश्वासन दिए गए लेकिन अभी तक ना तो इस रोड के नवीनीकरण का काम शुरू हुआ और न ही खस्ताहाल रोड की मरम्मत कराई गई.

20 कॉलोनियों को जोड़ने वाली पंप हाउस रोड जर्ज

पंप हाउस की ओर जाने वाली रोड आसपास की करीब 20 कॉलोनियों को जोड़ती है. कॉलोनीवासियों को बुराड़ी मुख्य रोड में लगने वाले जाम से छुटकारा दिलाने के लिए भी यह रोड बेहद महत्वपूर्ण है, लेकिन इन सबके बावजूद इस रोड पर न तो जनप्रतिनिधियों का ध्यान है और न ही अधिकारियों का. इस रोड पर इतने बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं कि बरसात के समय में लोगों को गड्ढे दिखाई नहीं देते हैं.

गाड़ियां गड्ढे में फंस जाती हैं और बाइक सवार इन गड्ढों के कारण गिर जाते हैं और लोगों को हादसों का शिकार होना पड़ता है. इस रोड को बनाने के लिए पिछले कई सालों से आश्वासन दिया जा रहा है. लोगों ने राहत की सांस ली जब इस रोड के किनारे नाले की दीवार के बनने का काम शुरू हुआ. दीवार बनी और टूट भी गई, लेकिन इस रोड पर मरम्मत तक नहीं की गई.

ये भी पढ़ें-बुराड़ी: अस्पताल के बाहर BJP कार्यकर्ता बांट रहे राशन, प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी पहुंचे

स्थानीय निगम पार्षद कल्पना झा की तरफ से भी आरोप लगाए गए हैं कि अधिकारी और जनप्रतिनिधि इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है और यह दिल्ली सरकार की सीधे तौर पर लापरवाही है.

ये भी पढ़ें-बुराड़ी में पुस्ता चौड़ीकरण के बाद लोगों को जाम से मिलेगी निजात : संजीव झा

हरित विहार, चंदन विहार, कमल विहार, हिमगिरि एनक्लेव सहित कई कॉलोनीवासियों को आश्वासन के अलावा और कुछ नहीं मिल रहा है. इंतजार किया जा रहा है. इस रोड पर काम कब शुरू होगा, जिससे लोगों को एक बड़ी परेशानी से राहत मिलेगी, लेकिन यह इंतजार फिलहाल खत्म होता दिखाई नहीं दे रहा.

ये भी पढ़ें-बुराड़ी विधानसभाः मानसून से निपटने के दावों का ईटीवी भारत का रियलिटी चेक

ABOUT THE AUTHOR

...view details