नई दिल्ली: बुराड़ी विधानसभा (Burari Assembly) में करीब 20 से ज्यादा कॉलोनियों को जोड़ने वाली पंप हाउस रोड (Pump House Road) सालों से टूटी होने के कारण लोगों को दिक्कत हो रही है. मानसून की पहली बारिश के बाद Water logging होने से गड्ढों के ना दिखने की वजह से यहां हादसे हो रहे हैं. किसी बड़े हादसे को दी जा रही है दावत. स्थानीय लोगों को सालों से इस रोड के नवीनीकरण का दिया जा रहा है आश्वासन. खस्ताहाल रोड पर अब तक मरम्मत तक का नहीं कराया गया काम.
बुराड़ी विधानसभा की Pump House Road पिछले कई सालों से जर्जर है. यहां बड़े-बड़े गड्ढे लोगों के लिए बड़ी मुसीबत का कारण बन चुके हैं. पहले भी कई बार आवाज उठाई गई. जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की तरफ से आश्वासन दिए गए लेकिन अभी तक ना तो इस रोड के नवीनीकरण का काम शुरू हुआ और न ही खस्ताहाल रोड की मरम्मत कराई गई.
पंप हाउस की ओर जाने वाली रोड आसपास की करीब 20 कॉलोनियों को जोड़ती है. कॉलोनीवासियों को बुराड़ी मुख्य रोड में लगने वाले जाम से छुटकारा दिलाने के लिए भी यह रोड बेहद महत्वपूर्ण है, लेकिन इन सबके बावजूद इस रोड पर न तो जनप्रतिनिधियों का ध्यान है और न ही अधिकारियों का. इस रोड पर इतने बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं कि बरसात के समय में लोगों को गड्ढे दिखाई नहीं देते हैं.
गाड़ियां गड्ढे में फंस जाती हैं और बाइक सवार इन गड्ढों के कारण गिर जाते हैं और लोगों को हादसों का शिकार होना पड़ता है. इस रोड को बनाने के लिए पिछले कई सालों से आश्वासन दिया जा रहा है. लोगों ने राहत की सांस ली जब इस रोड के किनारे नाले की दीवार के बनने का काम शुरू हुआ. दीवार बनी और टूट भी गई, लेकिन इस रोड पर मरम्मत तक नहीं की गई.