नई दिल्ली : दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने नरेला में बने नगर निगम का सार्वजनिक शौचालयों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पाया कि शौचालय परिसर दयनीय स्थिति में है. शौचालय बेहद गंदे हैं. वहां साफ-सफाई पिछले कई दिनों से नहीं हुई थी. महिलाएं और बच्चे इसी गंदगी के बीच शौच करने को मजबूर हैं, जिससे कई बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है. इसके अलावा नहाने के शौचालय में कबाड़ भरा हुआ था और उसका उपयोग नहीं हो रहा था. सफाई कर्मचारी ने बताया कि शौचालय परिसर में पानी की आपूर्ति के कोई संसाधन नहीं हैं, जिससे शौचालय की साफ-सफाई रखना मुश्किल हो गया है.
इसको लेकर स्वाति मालीवाल ने एमसीडी के अधिकारियों को नोटिस जारी किया है और उनसे एक हफ्ते के अंदर जवाब मांगा है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द से जल्द शौचालयों की सफाई नहीं हुई, तो दिल्ली के शौचालय की सारी गंदगी उठाकर अफसरों के घरों के बाहर रखी जाएगी. इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी, क्योंकि यह सीधे तौर पर स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हैं. इससे कई बीमारियां फैलने का भी खतरा बना हुआ है. देश की राजधानी दिल्ली में अगर इस तरह की हालात हैं, तो देश के अन्य हिस्सों में क्या हालात होंगे, इसका अंदाजा ही लगाया जा सकता है.