नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में CAA के खिलाफ दोपहर से लगातार चल रहा प्रदर्शन खत्म हो गया है. काफी मशक्कत के बाद पुलिस आखिरकार प्रदर्शनकारियों को मनाने में कामयाब हुई और प्रदर्शनकारी वापस लौट गए हैं.
सीलमपुर में खत्म हुआ विरोध प्रदर्शन, यातायात के लिए खोला गया जाफराबाद मुख्य मार्ग - CAA
दिल्ली के सीलमपुर में विरोध प्रदर्शन खत्म हुआ. हालांकि एहतियात के तौर पर अभी भी भारी संख्या में पुलिस बल यहां पर मौजूद है.
सीलमपुर प्रदर्शन खत्म
वहीं प्रदर्शनकारियों के सड़क पर से हटने के बाद सीलमपुर जाफराबाद मुख्य मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया गया है. हालांकि एहतियात के तौर पर अभी भी भारी संख्या में पुलिस बल यहां पर मौजूद है.
स्पेशल सीपी, ज्वॉइंट सीपी और कई जिला के डीसीपी मौके पर अभी भी मौजूद हैं और पूरे हालात पर नजर बनाए हुए हैं.