नई दिल्लीः युवाओं को रोजगार देने के लिए दिल्ली की उत्तर-पश्चिम जिला (North West District Police) पुलिस विशेष अभियान चला रही है. अभियान के मद्देनजर मॉडल टाउन इलाके में एक दर्जन से ज्यादा युवाओं के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा 'हुनर है तो कद्र है' अभियान के तहत युवाओं को ट्रेनिंग दी गई.
बता दें कि ये ऐसे युवा हैं जो, रास्ते से भटक गए हैं और नशे के शिकार हो गए. साथ ही लॉकडाउन के कारण जिनका रोजगार चला गया है. कार्यक्रम के दौरान उत्तरी पश्चिमी जिले की डीसीपी उषा रंगनानी (DCP Usha Rangnani) भी मौजूद रहीं. इस दौरान डीसीपी ने युवाओं को प्रोत्साहित किया और उनके सुनहरे भविष्य की कामना की.