नई दिल्ली :केंद्र सरकार के कर्मचारी फिर से ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग को लेकर हड़ताल करने की तैयारी में हैं. हड़ताल के लिए रेलवे के 95 प्रतिशत कर्मचारियों ने सीक्रेट वैलेट के तहत अपनी सहमति दी है. रेलवे कर्मचारियों के हड़ताल से काम प्रभावित हो सकता है. जिससे यात्रियों को परेशानी हो सकती है.
ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव शिवगोपाल मिश्रा ने दावा किया है कि रेलवे के 11 लाख कर्मचारियों में से 95 प्रतिशत कर्मचारियों ने ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की मांग को लेकर हड़ताल के पक्ष में सीक्रेट वैलेट के तहत अपना समर्थन दिया है. रेलवे कर्मचारियों के 24 संगठनों द्वारा सीक्रेट वैलेट के जरिए समर्थन किया जाना है. वहीं दूसरी तरफ डिफेंस सेक्टर के 96 प्रतिशत कर्मचारियों ने ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग को लेकर अपना समर्थन दिया है. जल्द संगठन अधिकारियों के बीच बैठक होगी. जिसमें हड़ताल की तारीख निर्धारित की जाएगी.
ये भी पढ़ें :Old Pension Scheme की मांग को लेकर रामलीला मैदान में लाखों की संख्या में पहुंचे कर्मचारी, सरकार को दी चेतावनी
10 अगस्त को की थी महारैली:दिल्ली के रामलीला मैदान में बीते 10 अगस्त को जॉइंट फोरम ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम संगठन के बैनर तले बड़ी संख्या में रेलवे और विभिन्न राज्यों के केंद्रीय कर्मचारियों ने ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग को लेकर महारैली की थी. इसमें लाखों केंद्रीय कर्मचारी शामिल हुए थे.
1 अक्टूबर को पेंशन शंखनाद रैली का किया था आयोजन :इसके बाद 1 अक्टूबर को नेशनल मोमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम संगठन बैनर तले पेंशन शंखनाद रैली का आयोजन किया गया था. इसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री, बहुजन समाज पार्टी से सांसद श्याम सिंह यादव समेत अन्य नेता भी शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ें :देश में लागू होना चाहिए वन नेशन वन पेंशन: बिनय कुमार सिन्हा