नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में एलिवेटेड फ्लाई ओवर बनने के बाद भी जाम की समस्या दूर नहीं हाे रही है. शहीद विक्रम बत्रा चौक से मधुबन चौक तक लगभग हर रोज लंबा जाम लगता है. जहांगीरपुरी से शालीमार बाग होते हुए जीटी करनाल रोड, विक्रम बत्रा चौक तक लाेग जाम में फंसे रहते हैं. रविवार काे गाड़ियां रेंग रेंग कर चल रही थी जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
फ्लाई ओवर के बाद भी खत्म नहीं हाे रही जाम की समस्या, शालीमार बाग में जाम से लाेग परेशान - दिल्ली की ताजा खबरें
राजधानी दिल्ली में जाम एक प्रमुख समस्या है. दिल्ली वासियों को जाम की समस्या को छुटकारा दिलाने के लिए राजधानी में एलिवेटेड फ्लाई ओवरों का निर्माण कराया गया, लेकिन लाेगाें की परेशान जस की तस बनी हुई है. शहीद विक्रम बत्रा चौक से मधुबन चौक तक हर रोज लंबा जाम लगता है. घंटों लोग जाम में फंसे रहते हैं.
शालीमार बाग में जाम से लाेग परेशान
इस बाबत कई बार शिकायत भी की गई कि एलिवेटेड फ्लाई ओवर का निर्माण कराया गया लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. जहांगीरपुरी से शालीमार बाग होते हुए जीटी करनाल रोड, विक्रम बत्रा चौक तक घंटो घंटो लोग जाम में फंसे रहते हैं. कई बार हॉस्पिटल जाने वाले मरीजों को अस्पताल पहुंचने में देर हाे जाती है. आसपास कोई भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए तैनात दिखाई नहीं देता.