दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वीकली क्राइम डायरी: तिहाड़ में फिर हुई मारपीट के अलावा जिले में और क्या-क्या हुआ ? - वेस्ट जिले में अपराध

पिछले सप्ताह में वेस्ट जिले में हाेने वाली वारदातों की बात करें तो पंजाबी बाग में जहां एक घर के तीन सदस्यों को कुछ नशीला पदार्थ सुंघाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया, वहीं इंद्रपुरी इलाके में एक व्यक्ति को अचानक एक गोली कहीं से आकर लगी और तिहाड़ जेल में भी एक बार फिर से कैदियों के आपस में मारपीट करने की घटना सामने आई है.

क्राइम डायरीः
क्राइम डायरीः

By

Published : Oct 31, 2021, 4:36 PM IST

नई दिल्लीःपिछले सप्ताह वेस्ट जिले में पंजाबी बाग में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया. वहीं जनकपुरी ख्याला थाना में पुलिस ने स्नैचर, ऑटो लिफ्टर के साथ-साथ चोरों को गिरफ्तार किया जबकि इंद्रपुरी थाना इलाके में अजीब तरह की घटना हुई जिसमें एक व्यक्ति अपने घर पर काम कर रहा था तभी अचानक आई एक गोली उसके पैर में गोली लग गयी.

गाेली कैसे चली और किसने चलाई इस बात का पता नहीं चल पाया. हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि जिस जगह इस व्यक्ति का घर है उसके साथ में आर्मी ग्राउंड है जहां से अक्सर गोलियों के चलने की आवाज आती रहती है. बीच में एक बड़ी सी दीवार भी है लेकिन इस मामले में पुलिस की तरफ से पक्के तौर पर यह नहीं कहा गया कि गोली आर्मी ग्राउंड की तरफ से ही आई थी. छानबीन की जा रही है.

वेस्ट जिले की क्राइम डायरी

पढ़ेंःमंडोली जेल में एक अंडर ट्रायल कैदी की हत्या

तिहाड़ जेल नंबर एक में कैदियों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है, जिसमें तीन कैदी घायल हो गए. उनमें से एक को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.


पढ़ेंःसाले ने जीजा को मारी गोली, यह थी वजह


इसके अलावा वेस्ट जिले में पहली बार एक नई पहल की गई जिसके तहत वेस्ट जिले के हरी नगर थाना इलाके के सभी बीट और सभी सब डिवीजन में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई. इसके पीछे का तर्क यह है कि महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती के बाद जहां अपराध नियंत्रण में सहयोग मिलेगा वहीं किसी भी मामले की जांच में भी सहायता मिलेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details