नई दिल्लीःराजधानी के आजादपुर इलाके में राजू नाम के एक व्यक्ति ने मकान मालकिन के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की गई थी. यह घटना उस वक्त हुई, जब मकान मालकिन राजू से किराए के पैसे मांगने गई. इसी दौरान राजू ने पीड़ित महिला को जबरन अंदर खींच लिया. वहीं महिला ने शोर मचाकर खुद को बचाया. इसी बीच आसपास के लोग वहां पहुंचते, इससे पहले आरोपी राजू मौके से फरार हो गया.
महिला से दुष्कर्म की कोशिश का मामला, केस वापस लेने के लिए बनाया जा रहा दबाव - दिल्ली पुलिस
दिल्ली की आजादपुर इलाके में किराएदार से पैसे लेने गई महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई थी. वहीं महिला की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. इसी बीच जब आरोपी जेल से बाहर निकला है, तो महिला पर केस वापस लेने के लिए दबाव बना रहा है.
इस बात की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने राजू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं कुछ ही दिन पहले जेल से छूट कर राजू बाहर आया और महिला को लगातार धमकी देने लगा. राजू पर आरोप है कि वह केस वापस लेने के लिए कह रहा है और ऐसा नहीं करने पर उसका (पीड़ित महिला) चेहरा तेजाब से जला देने की बात कह रहा है.
वहीं पीड़ित महिला लगातार थानों के चक्कर काट काट कर इंसाफ की मांग कर रही है. इस मामले में एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी के परिवार के लोग पीड़िता के घर पर आकर झगड़ा करते दिखाई दे रहे हैं. लेकिन अभी तक आरोपी पर कार्रवाई नहीं की गई है.