नई दिल्ली:राजधानी के मेट्रो विहार इलाके में 10 देसी हैंड ग्रेनेड से पूरी दिल्ली में दहशत का माहौल है. इस केस में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया था, जिसकी पहचान दिलीप के रूप में हुई है और उसकी तस्वीर भी सामने आई है. बताया गया कि दिलीप नाम का यह आरोपी साल 2010 में भी आपराधिक मामले में शामिल रह चुका है. वह अपने एक साथी के साथ मिलकर मेट्रो विहार इलाके में रहता था और हैंड ग्रेनेड तैयार करता था. इससे पहले पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली थी कि मेट्रो विहार इलाके में एक व्यक्ति ग्रेनेड तैयार कर इकट्ठा कर रहा है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने मेट्रो विहार इलाके के खाली खेतों से 10 देसी हैंड ग्रेनेड बरामद किए. आशंका जताई जा रही है कि दिल्ली में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी थी, जिसे पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए अपनी सूझबूझ से नाकाम कर दिया.
बाहरी उत्तरी जिले के डीसीपी रवि कुमार सिंह ने मामले में खुलासा करते हुए बताया कि हैंड ग्रेनेड्स सप्लाई करने वाले मुख्य अभियुक्त काशीराम को दिल्ली पुलिस की एक स्पेशल टीम ने मध्यप्रदेश के छतरपुर से गिरफ्तार कर लिया है. उसके मंगलवार तक दिल्ली आ जाने की संभावना है. दिल्ली में पकड़े हुए अभियुक्त दिलीप को हैंड ग्रेनेड्स को सुरक्षित रखने जिम्मेदारी काशीराम ने ही दी थी. इसका कहां उपयोग होना था, अभी इसकी जांच चल रही है.
यह भी पढ़ें-Double Murder case: प्रॉपर्टी के लिए बहू ने करवाई सास- ससुर की हत्या, दोस्त संग रची थी साजिश