नई दिल्ली:एमसीडी चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आती जा रही है, वैसे-वैसे अलग-अलग पार्टी के प्रत्याशियों में चुनाव कार्यालय खोलने से लेकर चुनाव प्रचार जोश आ रहा है. दिल्ली एमसीडी के चुनाव में बीजेपी,आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पूरा दमखम दिखा रही है. साथ ही सभी पार्टियां अपने-अपने जीत का भरोसा भी दिला रही है.
जनकपुरी इलाके में वार्ड 106 जहां बीजेपी प्रत्याशी उर्मिला चावला के समर्थन में बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा पहुंचे, वहीं हरिनगर इलाके के वार्ड 100 फतेह नगर से कांग्रेसी प्रत्याशी अनुनीत कौर के समर्थन में कांग्रेस कमेटी के सचिव और मध्यप्रदेश के सह प्रभारी सीपी मित्तल और अन्य कई नेता चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे.
जनकपुरी इलाके के बीजेपी प्रत्याशी उर्मिला चावला, जिनके पति पहले पार्षद और साउथ एमसीडी के मेयर भी रह चुके हैं, चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के बारे में कहा कि यह चुनाव एक युद्ध है. इसके लिए वार रूम की शुरुआत हुई है और यह शुरुआत संसद प्रवेश वर्मा ने की है. अब असल में राम और रावण की सेना के बीच मुकाबला होगा और जीत सच का साथ देने वालों की होगी. उन्होंने दावा किया कि वार रूम से विरोधियों को पछाड़ने के लिए तमाम रणनीतियां तैयार की जाएंगी.