दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के धीरपुर काउंटिंग सेंटर पर मतगणना की तैयारियां पूरी - नगर निगम चुनाव

राजधानी दिल्ली में बुधवार को मतगणना होनी है, जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. सभी काउंटिंग सेंटर में ईवीएम मशीन को पहुंचा दिया गया है और सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता कर लिए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 6, 2022, 7:13 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव की मतगणना बुधवार को होगी. जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. दिल्ली के सभी काउंटिंग सेंटर में ईवीएम मशीन को पहुंचा दिया गया है और सुरक्षा के सभी इंतजाम पुख्ता कर लिए गए हैं. काउंटिंग सेंटर पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है.

इसी क्रम में धीरपुर काउंटिंग सेंटर में भी तैयारियां हो चुकी हैं. यहां दो अलग-अलग विधानसभाओं के नौ वार्डों की काउंटिंग होनी है, इसलिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. धीरपुर काउंटिंग सेंटर के अंदर बुराड़ी विधानसभा की 5 वार्ड और बादली विधानसभा के 4 वार्ड यानी कुल 9 वार्ड की मतगणना होगी. इसमें बुराड़ी विधानसभा से वार्ड नंबर 6, बुराड़ी वार्ड नंबर 7, कादीपुर वार्ड नंबर 8, मुकुंदपुर वार्ड नंबर 9, संत नगर और वार्ड नंबर 10, झडौदा इन 5 वार्ड की मतगणना धीरपुर काउंटिंग सेंटर में होगी.

साथ ही साथ बादली विधानसभा के वार्ड 17 भलस्वा, वार्ड 18 जहांगीरपुरी, वार्ड 19 स्वरूप नगर और वार्ड 20 समयपुर बादली की मतगणना भी इसी धीरपुर काउंटिंग सेंटर में की जाएगी. इसमें अलग-अलग राजनीतिक पार्टी के नगर निगम चुनाव में प्रत्याशियों की किस्मत का खुलासा भी होगा.

यहां ईवीएम मशीन पहुंच चुकी है और तमाम सुरक्षा इंतजामों के बीच 7 दिसंबर को मतगणना होगी, जिसमें तय होगा कि दिल्ली की जनता ने नगर निगम चुनाव में किसका साथ दिया.

दिल्ली के धीरपुर काउंटिंग सेंटर पर मतगणना की तैयारियां पूरी

ये भी पढ़ें:दिल्ली नगर निगम के ताज का फैसल कल, दोपहर तक साफ होगी तस्वीर

दूसरे दिन प्रत्याशियों ने किया आराम

राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो गई और अब सभी को मतगणना का इंतजार हैं. 4 दिसंबर को हुए मतदान के बाद प्रत्याशी अब कुछ आराम की स्थिति में दिख रहे हैं. इन डेढ़ महीनों में प्रत्याशियों ने जी जान से चुनाव प्रचार किया.

नरेला वार्ड नंबर 1 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी केस रानी नील दमन खत्री ने बताया कि कल की तैयारी कर रही हूं. मतगणना है. उसके लिए एजेंट की तैयारियां हो रही हैं. साथ ही वह अपने वार्ड के लोगों से मिलकर उनका धन्यवाद भी कर रही हैं. उनका कहना है कि उनका पूरा वार्ड ही उनका परिवार है और आज जब उन्हें कुछ समय मिला तो उन्होंने अपने साथियों से जाकर मलकात की और उनका धन्यवाद किया.

इसी कड़ी में वार्ड नंबर 8 से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रहे अजय शर्मा से भी ईटीवी भारत में बातचीत की. उन्होंने बताया कि आज वह सबसे पहले सुबह उन लोगों के पास गए, जिन्होंने सामने आकर और अप्रत्यक्ष रूप से चुनाव में उनका साथ दिया, उन्होंने उनका धन्यवाद किया और वार्ड के लोगों से मिले.

उनका कहना है कि पिछले डेढ़ महीने से वह परिवार को भी समय नहीं दे पाए, इसलिए वह अपने परिवार और बच्चों के साथ समय बिताएंगे और कल आने वाले नतीजों का इंतजार करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details