नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव की मतगणना बुधवार को होगी. जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. दिल्ली के सभी काउंटिंग सेंटर में ईवीएम मशीन को पहुंचा दिया गया है और सुरक्षा के सभी इंतजाम पुख्ता कर लिए गए हैं. काउंटिंग सेंटर पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है.
इसी क्रम में धीरपुर काउंटिंग सेंटर में भी तैयारियां हो चुकी हैं. यहां दो अलग-अलग विधानसभाओं के नौ वार्डों की काउंटिंग होनी है, इसलिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. धीरपुर काउंटिंग सेंटर के अंदर बुराड़ी विधानसभा की 5 वार्ड और बादली विधानसभा के 4 वार्ड यानी कुल 9 वार्ड की मतगणना होगी. इसमें बुराड़ी विधानसभा से वार्ड नंबर 6, बुराड़ी वार्ड नंबर 7, कादीपुर वार्ड नंबर 8, मुकुंदपुर वार्ड नंबर 9, संत नगर और वार्ड नंबर 10, झडौदा इन 5 वार्ड की मतगणना धीरपुर काउंटिंग सेंटर में होगी.
साथ ही साथ बादली विधानसभा के वार्ड 17 भलस्वा, वार्ड 18 जहांगीरपुरी, वार्ड 19 स्वरूप नगर और वार्ड 20 समयपुर बादली की मतगणना भी इसी धीरपुर काउंटिंग सेंटर में की जाएगी. इसमें अलग-अलग राजनीतिक पार्टी के नगर निगम चुनाव में प्रत्याशियों की किस्मत का खुलासा भी होगा.
यहां ईवीएम मशीन पहुंच चुकी है और तमाम सुरक्षा इंतजामों के बीच 7 दिसंबर को मतगणना होगी, जिसमें तय होगा कि दिल्ली की जनता ने नगर निगम चुनाव में किसका साथ दिया.
ये भी पढ़ें:दिल्ली नगर निगम के ताज का फैसल कल, दोपहर तक साफ होगी तस्वीर