दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

प्रेम नगर: दो कुख्यात वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की स्कूटी बरामद - वाहन चोर गिरफ्तार प्रेम नगर

दिल्ली के प्रेम नगर थाना पुलिस ने दो कुख्यात वाहन चोरों को गिरफ्तार किया. जिनके पास से पुलिस ने चोरी की तीन मोटरसाइकिल और दो स्कूटी बरामद की गई है. इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी से पुलिस पांच मामलों के खुलासे का दावा कर रही है.

Prem Nagar police arrested two notorious vehicle thieves
प्रेम नगर: दो कुख्यात वाहन चोर गिरफ्तार

By

Published : Jan 19, 2021, 10:46 PM IST

नई दिल्ली:प्रेम नगर थाना पुलिस ने दो कुख्यात वाहन चोरों को गिरफ्तार किया. जिनके पास से पुलिस ने चोरी की तीन मोटरसाइकिल और दो स्कूटी बरामद की गई है .इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी से पुलिस पांच मामलों के खुलासे का दावा भी कर रही है.

चेकिंग के दौरान किया स्पॉट

प्रेम नगर थाना पुलिस के बीट स्टाफ ने दो कुख्यात वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. प्रेम नगर थाना पुलिस के बीट स्टाफ को आदित्य रंजन, एसएचओ प्रेम नगर के मार्गदर्शन में अपराध की रोकथाम और पता लगाने के उद्देश्य से क्षेत्र में गश्त और वाहनों की जांच के लिए तैनात किया गया था. लगभग पांच बजे चेकिंग के दौरान कॉन्स्टेबल रवि दत्त और मदन को राजीव चौक, भाग्य विहार, मुबारकपुर डबास के पास बिना नंबर प्लेट की स्कूटी पर दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए.

भागने में नाकाम रहे आरोपी

पुलिस ने संदिग्ध स्कूटी रोकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को देखकर आरोपियों ने स्कूटी को मोड़कर भागने की कोशिश की. लेकिन सतर्क पुलिस कर्मचारियों ने उनकी स्कूटी को रोक दिया और उन्हें ओवरटेक किया.उन्हें बाइक के दस्तावेज दिखाने करने के लिए कहा गया था, वे कोई दस्तावेज़ नहीं दिखा सके. जांच में यह पता चला कि स्कूटी पीएस प्रेम नगर क्षेत्र से चोरी हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details